यादव परि-WAR में रार पर कब क्या हुआ
शिवपाल यादव के रिश्तों में लंबे समय से कड़वाहट चली आ रही है। दोनों की लड़ाई पार्टी और सरकार में वर्चस्व की लड़ाई के तौर पर देखी जाती रही है, लेकिन बीते कुछ महीनों में दोनों के रिश्ते तेजी से बिगड़े।
21 जून 2016- शिवपाल यादव ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय का ऐलान किया।
22 जून 2016- विलय से नाराज अखिलेश ने मध्यस्थता करने वाले बलराम यादव को मंत्रिमंडल से निकाला।
25 जून 2016- अखिलेश की नाराजगी के बाद कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में रद्द कर दिया गया।
28 जून 2016- मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी मुलायम को राम, शिवपाल को हनुमान और अखिलेश को घमंडी मुख्यमंत्री बताया।
14 अगस्त 2016- शिवपाल ने कहा यूपी के अफसर उनकी बात नहीं सुनते हैं। शिवपाल ने इस्तीफे की धमकी भी दी।
15 अगस्त 2016- मुलायम ने शिवपाल का समर्थन करते हुए कहा था कि अगर वो इस्तीफा देंगे तो पार्टी टूट जाएगी।
16 अगस्त 2016- शिवपाल ने कहा सरकार के कुछ मंत्री गड़बड़ कर रहे हैं।
19 अगस्त 2016- शिवपाल ने अखिलेश से मुलाकात की और कहा दोनों के बीच मनमुटाव नहीं।
12 सितंबर 2016- अखिलेश ने भ्रष्टाचार के आरोप में गायत्री प्रसाद प्रजापति और राजकिशोर सिंह को मंत्रिमंडल से निकाला। दोनों शिवपाल के करीबी माने जाते हैं।
13 सितंबर 2016- अखिलेश ने मुख्य सचिव दीपक सिंघल को हटाया। सिंघल को भी शिवपाल का करीबी माना जाता है।
13 सितंबर 2016- शाम को मुलायम ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का पद अखिलेश से छीनकर शिवपाल को सौंप दिया।
13 सितंबर 2016- रात में अखिलेश ने बड़ा कदम उठाते हुए चाचा शिवपाल से तीन अहम मंत्रालय छीन लिए।
14 सितंबर 2016- सुबह शिवपाल ने कहा उनके सरकार में रहने या नहीं रहने का फैसला मुलायम के हाथ।
14 सितंबर 2016- दोपहर में शिवपाल मुलायम से मिलने दिल्ली पहुंचे। मुलाकात 4 घंटे तक चली।
14 सितंबर 2016- अखिलेश ने कहा- झगड़ा परिवार का नहीं सरकार का, नेताजी का फैसला सर्वोपरि।
14 सितंबर 2016- अमर सिंह का नाम लिए बगैर अखिलेश ने कहा- कलह की वजह बाहरी लोगों का दखल।
14 सितंबर 2016- अमर सिंह ने कहा मैं मुलायमवादी, अखिलेश मुझे बाहरी नहीं कह सकते।
15 सितंबर 2016- शिवपाल ने मंत्रीमंडल और सपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया। इस्तीफ़ा नामंजूर
16 सितंबर- शिवपाल को मनाने की कवायद जारी।
# yadav pari WAR yadav pari WAR
नकीब न्यूज़ रेडियो सुनने कि लिए क्लिक करें