बॉलीवुड इंडस्ट्री का सनसनीखेज मामला आखिरकार पांच साल बाद अपने तार्किक निष्कर्ष पर पहुंच गया है। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी साझा की है।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कंगना रनौत भाई-भतीजावाद यानी प्रसिद्ध अभिनेताओं और शोबिज हस्तियों के बच्चों को नायक और नायिका के रूप में बढ़ावा देने की आलोचक रही हैं। इस भाई-भतीजावाद और अपने बच्चों को उपहार देने की परंपरा के खिलाफ आवाज उठाते हुए कंगना ने कई बार सीमाएं भी लांघीं हैं।
बताते चलें कि कंगना रनौत, जो अब एक अभिनेत्री के साथ-साथ एक विधानसभा सदस्य भी हैं, ने एक हैरान करने वाली घोषणा की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में कंगना ने लिखा कि जावेद अख्तर के साथ पिछले 5 सालों से चल रही कानूनी लड़ाई खत्म हो गई है।
यह मामला नवंबर 2020 में उस वक़्त सामने आया जब कहानी लेखक और कवि जावेद अख्तर ने ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया।
बीते पांच साल से इस मामले में सुनवाई चल रही थी। कंगना पिछली करीब 40 हियरिंग्स के दौरान कोर्ट में अनुपस्थित रही थी जबकि जावेद अख्तर नियमित रूप से सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहते थे।
पांच साल से चल रहे कोर्ट केस में जावेद अख्तर और कंगना रनौत ने समझौता कर लिया है। कंगना की माफी के बाद दोनों ने इस केस को खत्म करने की हामी भरी है।
मामले पर जवाब देने के लिए कंगना रनौत ने भी अपने पारंपरिक अंदाज में माफी मांगने के बजाय मामले का सामना करने का फैसला किया।
इस मामले में एक समय ऐसा भी आया जब जावेद अख्तर ने अदालत से कंगना रनौत के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अनुरोध किया था।
मामले पर कंगना ने आगे कहा कि जावेद जी और मैंने आज मध्यस्थता के जरिए अदालत के बाहर अपना कानूनी मामला सुलझा लिया है।
जावेद अख्तर के वकील ने कंगना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अपील की। इस अपील के बाद कोर्ट ने कंगना को कोर्ट में पेश होने का एक आखरी मौका दिया। जिस पर कंगना ने इन चार बातों पर हामी भरी-
० गलतफहमी की वजह से वह बयान दिया गया था।
० मैं अपने सभी बयानों को पीछे लेती हूं।
० भविष्य में कभी ऐसे बयान नहीं दूंगी।
० मेरे बयानों की वजह से जावेद साहब को जो असुविधा हुई उसके लिए माफी मांगती हूं।
कंगना रनौत ने कहा कि जावेद अख्तर ने न केवल उन्हें माफ कर दिया बल्कि उनकी अगली फिल्म के लिए गीत लिखने का भी वादा किया।