बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड रविवार को बिजनौर पहुंच रहीं हैं। हीमपुर दीपा क्षेत्र में राजकुमारी अपने 65 सदस्यीय डेलीगेशन के साथ आ रही हैं। राजकुमारी एस्ट्रिड बेल्जियम के सम्राट किंग फिलिप की छोटी बहन है।
बिजनौर में अपने दो से तीन घंटे गुजरने वाली राजकुमारी यहां गंज चांदपुर रोड स्थित एग्रिस्टो मासा यूनिट के फ्रोजन पोटेटो फ्राइस प्लांट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शरीक हो रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए आमंत्रण भेजा है।
बेल्जियम सहयोग से भारत एक बिजनेस सीरीज चला रहा है। इस सिलसिले में राजकुमारी को बिजनौर में आलू प्रोसेसिंग कम्पनी ‘एग्रिस्टो’ मासा की नई यूनिटों के भूमि पूजन में का निमंत्रण दिया गया है।
गौरतलब है कि 750 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाने वाली ये यूनिटें विश्वस्तरीय होंगी। जानकारी के मुताबिक़, इन यूनिटों के निर्माण और संचालित होने में 3-4 वर्ष लग सकते हैं।
बताते चलें कि बेल्जियम की इस कंपनी ने साल 2022 में महमूदपुर गंज में पहली आलू प्रसंस्करण फैक्ट्री लगाई थी। यह कंपनी बेल्जियम की बड़ी पोटैटो प्रोसेसिंग कंपनी है। इन यूनिट में पोटेटो प्रोसेसिंग के जरिए कई तरह के उत्पाद तैयार करके उत्पादन के लिए दुनियाभर में निर्यात किए जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बेल्जियम की राजकुमारी सहित उपप्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री और कृषि मंत्री के अलावा भी कई प्रतिनिधि हेलीकॉप्टर से कल होने वाले इस समारोह में शिरकत करेंगे। हालाँकि अभी उनके आने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बिजनौर में तैयारियों के मद्देनज़र पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। इसके लिए यहाँ दो हेलीपैड भी बनाए गए हैं।
इस प्रोजेक्ट के तहत आलू से बने फ्रेंच फ्राई, मैश पोटैटो, पाउडर, चिप्स बनाती जैसे उत्पाद फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी और इटली को सप्लाई किए जाते हैं। बेल्जियम की इन कंपनी में आलू व सब्जी की प्रोसेसिंग के अलावा आलू से जिन, व्हिस्की, वोदका की मैन्युफैक्चरिंग करने की भी योजना है।
कम्पनी से जुड़े उत्पादों की बात करें तो प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होने के बाद किसानों को आलू की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही कंपनी किसानों को गन्ने की जगह ज्यादा से ज्यादा आलू उगाने के लिए प्रेरित कर रही है।
खेती के लिए कंपनी द्वारा पेस्टीसाइड, बीज और खाद आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। तैयार फसल हेतु कंपनी की ओर से नकद भुगतान की भी व्यवस्था है।