गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म का नाम सामने आ गया है। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की नई फिल्म ‘मिसेज’ ने रिलीज होते ही सनसनी मचा दी है। फिल्म ने ज़ी5 पर सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म बनकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर मंगलवार को एक पोस्ट शेयर की गई जिसमे फिल्म ‘मिसेज’ के ब्लॉकबस्टर होने की बात सामने आई। साथ ही यह भी बताया गया कि यह जी5 पर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन गई है।
फिल्म की कहानी रिचा नामक एक प्रशिक्षित नर्तकी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के बाद घरेलू जिम्मेदारियों में उलझकर अपनी पहचान खोने लगती है। फिल्म में शादी के बाद महिलाओं पर पड़ने वाले सामाजिक दबाव को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ जी5 पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.2 रेटिंग मिली है।
जी5 पर रिलीज हुई फिल्म मिसेज़ में सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं। जबसे ये फिल्म ओटीटी पर आई है तबसे गूगल पर इसकी तलाश में हिट की संख्या भी खूब बढ़ती देखी गई है। हर तरफ से फिल्म को खूब तारीफ मिल रही है।
रिव्यू में ज़्यादातर यही कहा गया है कि एक आम कहानी होने के बावजूद इस फिल्म के कंटेंट और सान्या की अदाकारी ने चार चांद लगा दिए हैं।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की अभूतपूर्व सफलता का जश्न मनाते हुए, ज़ी5 ने घोषणा की कि ‘मिसेज’ उनके प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इसके अतिरिक्त, यह फिल्म गूगल पर सबसे अधिक खोजी जाने वाली फिल्म भी बन गई है, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
‘मिसेज’ को 2023 टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तुत किया गया और यह 2024 न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल की समापन फिल्म भी थी। इस फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए सान्या मल्होत्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया गया, जिससे फिल्म की सफलता में और इजाफा हुआ।
यह फिल्म साउथ की चर्चित फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की रीमेक है। हालाँकि इस फिल्म में कोई मेल सुपरस्टार नहीं है। पूरी फिल्म में सान्या मल्होत्रा का किरदार बहुत निखरकर उभरा है। फिल्म में उनके साथ निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह अपर्णा घोषाल और नित्या जैसे कलाकार हैं। इसे आरती कादव ने डायरेक्ट किया है।