अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी आग को लेकर अधिकारियों की तीखी आलोचना की है। ट्रंप ने सवाल किया है कि इन अधिकारियों के साथ समस्या क्या है?
अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कैलिफोर्निया के अधिकारियों पर लॉस एंजिल्स के आसपास लगी घातक जंगली आग से निपटने में अक्षमता का आरोप लगाया है।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा- “लॉस एंजिल्स में आग अभी भी जल रही है। अयोग्य राजनेता जानते ही नहीं कि इसे कैसे बुझाया जाए।”
उन्होंने आगे लिखा- “यह हमारे देश के इतिहास की सबसे बुरी आपदाओं में से एक है। वे आग बुझाने में असमर्थ क्यों हैं? उनको क्या समस्या है?”
डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में लगी भयानक जंगली आग के संबंध में कैलिफोर्निया के अधिकारियों पर अक्षमता का आरोप लगाया है। इस आग ने रियासत की प्रबंधन और प्रशासन से जुड़ी तमाम तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रंप ने बिना किसी सबूत के राज्य के डेमोक्रेटिक गवर्नर गैविन न्यूसम पर आग की समस्या से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया।
अनुमान के मुताबिक़, इस आग से लगभग 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर की तबाही हुई हैं हालांकि इससे जुड़े सरकारी आंकड़ों का अभी इन्तिज़ार है।
फेमा यानी फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख डीन क्रिसवेल ने सीएनएन को दिए अपने वक्तव्य में कहा है कि संभावित रूप से खतरनाक और मजबूत हो रही हवाएं इस आग को और बढ़ा सकती हैं जिससे आग आवासीय क्षेत्रों की तरफ और तेजी से बढ़ सकती हैं।
गौरतलब है कि लॉस एंजिल्स में पिछले दिनों लगी आग की तीव्रता और उसका फैलाव फायर कंट्रोल सिस्टम कंट्रोल के लिए एक चुनौती बन गया है। इस आग ने रियासत की प्रबंधन और प्रशासन से जुड़ी तमाम तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस आग के परिणाम स्वरुप पैसिफिक पैलिसेड्स क्षेत्र में जल हाइड्रेंट सूख गए। अन्य क्षेत्रों में भी पानी की कमी के कारण अग्निशमन कार्य अधिक कठिन हो गया।
रियासत के अधिकारियों का कहना है कि आग इतनी भयानक है कि अब तक, कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है, 12,000 इमारतें नष्ट हो गई हैं तथा 150,000 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। कुछ इलाक़ों में भीषण आग ने जली हुई कारों को पिघली हुई धातु में बदल दिया है।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा- “हजारों शानदार घर तबाह हो गए हैं और जल्द ही और भी बर्बाद हो जाएंगे। हर जगह मौत का मंजर है।”
बताते चलें कि लॉस एंजिल्स दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से है। यहां हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के आलीशान निवास हैं। इनकी कीमत करोड़ों डॉलर में है। इस आग में सेलिब्रिटीज के घर जलकर राख हो गए हैं और उन्हें अन्य स्थानों पर शिफ्ट होना पड़ा है।
समाचार पत्र एएफपी द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर चेतावनी दी गई है कि आने वाले दिनों में आग भड़क सकती हैं। पलिसेड्स आग पर 11 प्रतिशत काबू पा लिया गया था, मगर यह बढ़कर 23,600 एकड़ (9,500 हेक्टेयर) तक पहुंच गई थी। जबकि ईटन आग 14,000 एकड़ पर थी और 15 प्रतिशत पर काबू पा लिया गया था।