अमरोहा। खाद्य एवं रसद मंत्री कमाल अख्तर व पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल के बीच खाई गहराती जा रही है। सोशल मीडिया व अमरोहा के एक वाट्सअप ग्रुप पर दोनों के बीच अब तक चल रही छींटाकशी आरोपों में तब्दील हो गई है। दोनों के बीच गहराए गतिरोध से जिले की सियासी सरगर्मियां भी तेज हुई हैं।
वाट्सअप ग्रुप पर पूर्व सांसद ने गायत्री प्रजापति के बाद कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर पर जनपद में गंगा से अवैध खनन कराने का आरोप लगाते हुए मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने का हवाला दिया है। इसके अलावा रिश्तेदारों पर भी दवाब बनाकर औद्योगिक क्षेत्र में ठेके लेने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं अपने ही विभाग के एक अधिकारी के जरिए कई जनपदों से वसूली करवाने, गरीबों के राशन की कालाबाजारी कराने सरीखे कई आरोप लगाए।
पूर्व सांसद के एक के बाद एक आरोप के बाद कमाल अख्तर ने भी देवेंद्र नागपाल पर हमला बोलते हुए आय से अधिक संपत्ति जुटाने के मामले में जनहित याचिका दायर होने व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री से संबंध और साझेदारी प्रकरण में जांच होने का हवाला भी दिया है। इसके साथ ही नसीहत भी दी है। अब दोनों के बीच गहराए गतिरोध की वजह तो दोनों ही बेहतर जानें लेकिन इन दोनों के बीच चल रही बहस ने जिले की सियासी सरगर्मियां जरूर बढ़ा दी हैं।
नकीब न्यूज़ रेडियो सुनने कि लिए क्लिक करें