इस समय ग्राहकों को टारगेट करके एक नया फ्रॉड चलन में है। इसके लिए जालसाज़ पैन कार्ड अपडेट करने का मैसेज भेजते हैं। इस मैसेज में दिलचस्पी लेने वाले ग्राहक इन जालसाजियों का निशाना बन जाते हैं।
हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को निशाना बनाकर पैनकड जालसाज़ी से जुड़े मामले सामने आए हैं। इसके लिए पैन कार्ड अपडेट करने का मैसेज भेजा जाता है।
ऐसे संदेशों से सावधान रहें। पैनकार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसके अंतर्गत किसी भी नागरिक की सभी जानकारियां जुड़ी रहती हैं। इस दस्तावेज़ की मदद से स्कैम करने वाले नागरिकों को फंसाकर उनके पैन कार्ड डिटेल हासिल करने की कोशिश की जाती है।
डिजिटल दौर में ऑनलाइन जालसाज़ी बेहद आम है। इन दिनों पैनकार्ड स्कैम जैसे मामलों में वृद्धि देखी गई है। जालसाज़ी के इस तरीके में ग्राहक को दरकार उसके दस्तावेज़ की जानकारी ले ली जाती है। सावधान सचेत रहकर इनसे बचा जा सकता है।
आईपीपीबी के इन मैसेज को फेक बताते हुए प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) का कहना है कि इंडिया पोस्ट ने यह स्पष्ट किया है कि वह ऐसे अलर्ट नहीं भेजता है। ऐसे में पैनकार्ड धारक को किस भी भेजे गए लिंक पर क्लिक करने या फिर पर्सनल डिटेल साझा करने से बचना चाहिए।
इन संदेशों के ज़रिये जालसाज़ यूज़र को डराने की कोशिश करते हैं और बताते हैं कि सहयोग न किये जाने की दशा में आपका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा। ग्राहक को भेजे जाने वाले ये लिंक देखने में बैंक या सरकारी वेबसाइट जैसे लगते हैं और यूज़र इसके बहकावे में आ जाते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर से पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती हैं या लिंक आपकी डिवाइस में शांत रहकर जालसाज़ को आपकी सारी जानकारी मुहैया करा देता है। जिसमे यूजर का बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड और पैन कार्ड डिटेल शामिल होते हैं।
ऐसे में यूज़र को चाहिए कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें साथ ही अज्ञात नंबर से आने वाले फ़ोन या ईमेल पर अपनी जानकारी साझा न करें।
याद रखें किसी भी जानकारी के लिए बैंक से सीधे संपर्क करना ही सबसे सुरक्षित तरीका है। इसके लिए बैंक के टोल फ्री नंबर अथवा आईपीपीबी कस्टमर केयर या फिर समीप की ब्रांच से संपर्क करें।
उपयोग की जाने वाली सर्विसेज़ के लिए एक मज़बूत पासवर्ड रखें और इसे समय समय पर बदलते रहें। साथ ही सार्वजनिक इंटरनेट सुविधा के इस्तेमाल से बचें।
अपने अकाउंट सम्बंधित मैसेज पर नजर रखें और साथ ही बैंक स्टेटमेंट पर भी निगाह रखें। किसी भी संस्थान या निजी व्यक्ति से अपना पासवर्ड या अन्य डिटेल साझा न करें।