उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली बिल के बकायेदारों के लिए एक ख़ास सुविधा उपलब्ध कराई है। उपभोक्ता को एक मुश्त योजना द्वारा बिजली का बिल जमा करने पर भारी छूट दी जा रही है। यूपीपीसीएल की ओर से इसके लिए ओएसटी यानी वन टाइम सेटेलमेंट योजना शुरू की गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली विभाग द्वारा शुरू की गई वन टाइम सेटेलमेंट योजना में एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता को 100 प्रतिशत सरचार्ज की छूट दी जा रही है। योजना का लाभ हासिल करने के लिए उपभोक्ता uppcl.org.in पर पंजीकरण कराकर ओटीएस का लाभ उठा सकते हैं।
योजना के तहत एकमुश्त बकाया जमा करने पर उपभोक्ता सरचार्ज पर छूट पा सकेंगे। इस संबंध में विभाग के निदेशक योगेश कुमार का कहना है कि अगर बकाएदारों ने ओटीएस में पंजीकरण कराकर लाभ नहीं लिया तो उनके कनेक्शन काटने की प्रकिया और तेज कर दी जाएगी।
सुविधा के तहत लगाए गए शिविर में तीन चरणों में छूट मिलेगी। इसमें पहले चरण में 15 से 31 दिसंबर तक पंजीकरण होगा। योजना के अनुसार दूसरे चरण में एक से 15 जनवरी और तीसरे चरण में 16 से 31 जनवरी तक पंजीकरण कर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ हासिल किया जा सकेगा।
पांच प्रकार के उपभोक्ता, सरचार्ज पर छूट के लिए इस योजना का लाभ हासिल करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इनमें घरेलू वाणिज्यक उपभोक्ताओं के अलावा निजी संस्थान, उद्योग और निजी नलकूप के बकाएदार पंजीकरण करा सकते हैं।