स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज आज सुबह अपनी भारत यात्रा के तहत गुजरात के वडोदरा पहुंचे। पिछले 18 वर्षों में किसी स्पेनिश राष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा है। इस यात्रा में दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
पेड्रो सांचेज भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं। आज का दिन गुजरात में गुजारने के बाद मंगलवार को वह मुंबई जाएंगे। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जोस लुईस भारत की यात्रा कर चुके हैं।
स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज अपनी इस यात्रा के तहत प्रधानमंत्री मोदी के साथ वडोदरा में C295 विमान के फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। एयरबस स्पेन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के सहयोग से इस प्लांट की स्थापना हुई है। साथ ही यह विमानन क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की प्रमुख पहल भी है।
इस उद्घाटन से पहले सांचेज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो में शिरकत करेंगे। यह दोनों नेता ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस भी जाएंगे। यहाँ विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम है।
गौरतलब है कि एक समझौते के तहत वडोदरा में 40 विमानों का निर्माण किया जाएगा। भारत में इन 40 विमानों को बनाने की जिम्मेदारी टीएएसएल उठाएगा। जिसके विनिर्माण से लेकर परीक्षण, योग्यता एवं विमान के सम्पूर्ण जीवन चक्र की डिलीवरी सहित रखरखाव तक की सारी पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा।
वडोदरा के बाद सांचेज मुंबई का दौरा करेंगे। उनके मुंबई दौरे में व्यापार और उद्योग जगत के प्रमुख लोगों से मुलाक़ात शामिल है। इस दौरान वे फिल्म स्टूडियो का दौरा करेंगे साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ उनकी बातचीत होगी ।
इसके अलावा प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की चौथी स्पेन-इंडिया फोरम में शामिल होंगे। जहां वे फोरम को संबोधित भी करेंगे।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक़ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज बुधवार 30 अक्तूबर को 12.30 बजे स्पेन के लिए रवाना होंगे।