देश में बढ़ते प्रदुषण पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता व्यक्त की है। वायु प्रदूषण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह या शाम घर से बाहर घूमने अथवा व्यायाम करने या किसी भी गतिविधि में शरीक होने से बचने की सलाह दी है। साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलते समय प्रदूषण के स्तर पर भी निगाह रखने के लिए कहा है।
इस विषय पर सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर अतुल गोयल ने लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर अतुल गोयल ने बढ़ते प्रदुषण के कारण सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए जागरूकता पर अधिक जोर देने के लिए कहा है।
प्रदूषण से बचाव पर स्वास्थ्य महानिदेशक का कहना है कि इन दिनों वायु प्रदूषण का स्तर जोखिम भरा है। दिल्ली सहित आस-पास के शहरों में भी प्रदूषण स्तर बढ़ने की खबर है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और सरकार को एक साथ आकर प्रदूषण के खिलाफ रोकथाम के उपायों पर ध्यान देना चाहिए।
निजी वाहनों के बजाय सरकारी परिवहन सेवाओं का प्रयोग करने तथा पराली जलाने जैसी घटनाओं के प्रति भी लोगों को जागरूक किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
शहरों में हर दिन बढ़ते प्रदूषण के कारण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं सामने आ रही हैं। इसमें अस्थमा, खांसी, कफ या सांस लेने में तकलीफ जैसी बीमारियों में इज़ाफ़ा हुआ है।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के साथ प्रदूषण की रोकथाम के लिए सक्रिय कदम उठाए जाने की बात कही गई है साथी ही गर्भवती और बुजुर्ग लोगों से विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है।