एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई योग प्रशिक्षक स्वप्निल रेवाजी द्वारा दायर एक शिकायत के परिणामस्वरूप हुई है।
मामला ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘आल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज से जुड़ा है। वेब सिरीज़ ‘गंदी बात सीजन 6’ पर आरोप है कि इसमें एक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक दृश्य हैं। हालांकि ये विवादित एपिसोड इस एप पर फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है।
योग प्रशिक्षक स्वप्निल रेवाजी द्वारा दायर एक शिकायत के बाद बोरीवली अदालत के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ऑल्ट बालाजी की तीन वेब सीरीज, जिनमें “क्लास ऑफ 2017” और “क्लास ऑफ 2020” शामिल हैं, में नाबालिगों के साथ अश्लील दृश्य फिल्माए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट मामले में बीते 27 सितंबर को फैसला सुनाते हुए कहा था कि इस तरह का अश्लील कंटेंट देखना, पब्लिश करना और डाउनलोड करना गुनाह है।
इन आरोपों का मक़सद नाबालिग कलाकारों को अश्लीलता और दुर्व्यवहार से बचाना है। आरोप है कि इन धारावाहिकों में नाबालिग कलाकारों को स्कूल यूनिफॉर्म में अनुचित और अश्लील हरकतें करते हुए दिखाया गया है।
आईपीसी के तहत दर्ज मामले में अदालत के आदेश पर, पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम की धारा 13 और 15, तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (ए), महिला निषेध अधिनियम, भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293, 295 (ए) सहित विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की।
बताते चलें कि सिरीज में पॉक्सो एक्ट के अलावा आईटी एक्ट 2000, वुमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 और सिगरेट्स-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनों के उल्लंघन के मामले सामने आ चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट मामले में बीते 27 सितंबर को एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा था कि बच्चों को लेकर इस तरह का अश्लील कंटेंट देखना, पब्लिश करना और डाउनलोड करना गुनाह है।
2020 में भी इसी सिरीज को लेकर सेना के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री दिखाने के मामले में एकता के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। उस मामले में बिहार के बेगूसराय जिले की एक अदालत ने एकता कपूर और शोभा कपूर की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। एकता ने हाईकोर्ट में केस को चुनौती भी दी थी। इस मामले की जांच अभी जारी है।
ऑल्ट बालाजी या निर्माता एकता कपूर और शुभा कपूर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अपने समय के सुपरस्टार रहे जितेंद्र की बेटी एकता कपूर देश की मशहूर फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। एकता और उनकी मां शोभा कपूर ने 1994 में बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की शुरुआत की थी।
इसके बाद एकता ने ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘एक विलन’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘शूटआउट एट वडाला’ जैसी फिल्में भी प्रोड्यूसकीं और साल 2017 में ओटीटी एप ऑल्ट बालाजी की शुरुआत की। एकता को साल 2020 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।