संकटग्रस्त लेबनान के लिए भारत ने मानवीय सहायता भेजी है जिसमे दवाएं, एनएसएआईडी, एंटीबायोटिक्स और एनेस्थेटिक्स अदि शामिल हैं।
भारत द्वारा संकटग्रस्त लेबनान को कुल 33 टन मेडिकल सप्लाई भेजी जा रही है। इसमें आज 11 टन मेडिकल सप्लाई की पहली खेप रवाना हो गई है।
लेबनान को भेजी जाने वाली इस खेप में दिल की बीमारी से संबंधित दवाओं के अलावा गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट, एंटीबायोटिक्स और एनेस्थेटिक्स सहित कई तरह के फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट शामिल हैं।
दवाईयों की भारी कमी से जूझ रहे लेबनान को आज भेजी जाने वाली 11 टन की पहली खेप की पुष्टि विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में की गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी साझा की है। इससे पहले भारत द्वारा लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) में योगदान देने वाले देशों के उस संयुक्त बयान का समर्थन किया था जिसमें लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना पर हाल के हमलों की कड़ी निंदा की गई है। साथ ही इस तरह की कार्रवाइ को तत्काल रोकने की मांग भी की गई है।
हाल ही में पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध के बीच भारत में लेबनान के राजदूत रबी नर्श ने लेबनान के लिए की जाने वाली भारत की त्वरित मानवीय सहायता का जिक्र किया।