कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपनी पत्नी डोना के साथ शरीक होने का फैसला किया है।
गांगुली आज कोलकाता की सड़कों पर पत्नी के साथ रेप-मर्डर केस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का साथ देने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते 9 अगस्त को पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के दो सप्ताह बीत चुके हैं और न्याय तथा सुरक्षा की मांग लेकर लोग सड़कों पर हैं।
गांगुली और उनकी पत्नी ने इंसाफ की गुहार लगा रहे डॉक्टर्स और जनता का साथ देने का फैसला किया है और प्रोटेस्ट कर रहे जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ आज ये दोनों शामिल होंगे।
अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते हुए हाल ही में गांगुली ने अपने सोशल मीडिया पर लगी डीपी को बदलकर ‘ब्लैक’ कर दिया था। प्रोफइल पिक्चर ‘ब्लैक’ किये जाने से पहले गांगुली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। दरअसल उन्होंने जघन्य अपराध को ‘एक बार की’ घटना बताया, जिसके बाद उन्होंने सफाई देनी पड़ी।
अपनी सफाई में सौरव गांगुली ने बयान देते हुए कहा- ‘मुझे नहीं पता कि पिछले रविवार को मैंने जो कहा, उसका क्या अर्थ लिया गया या उसकी व्याख्या कैसे की गई। मैंने पहले भी कहा है कि (अपराध) यह एक भयावह बात है। अब, सीबीआई (और) पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो कुछ हुआ है, वह बहुत शर्मनाक है।’
बताते चलें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर को लेकर विरोध-प्रदर्शन के चलते देशभर की स्वास्थ्य सेवाएं 13वें दिन भी बुरी तरह प्रभावित हैं।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा डाक्टरों से कहा गया है कि वह अदालत पर भरोसा रखें और अपने काम पर वापस लौटें। एम्स दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आभार व्यक्त किया है।
एसोसिएशन का कहना है कि डॉक्टर सुबह 11 बजे से जंतर-मंतर पर ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस कदम को उन्होंने मौजूदा चुनौतियों के बावजूद मरीजों की सेवा के प्रति अपना समर्पण बताया है।