बारिश के लिए टकटकी लगाए आसमान ताकने वाले लखनऊवासियों की मुराद ज़रूर पूरी हुई, मगर जल्दी ही इस बारिश ने ज़्यादातर के अरमानों पर पानी भी फेर दिया।
आज दोपहर में लखनऊ और आस-पास की बारिश ने एक कहर का रूप ले लिया। हालाँकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील भी की गई थी।
उमस और चिपचिपाहटभरी गर्मी से राहत ज़रूर मिली मगर इसकी क़ीमत अदा करनी पड़ी। जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली आपूर्ति का ठप्प होना ऐसी समस्याएं थी जिनसे आज ज़्यादातर शहरवासियों का दिन जूझते हुए गुज़रा।
बारिश के कारण लोगों को तेज गर्मी व उमस से राहत मिली है, लेकिन जहाँ एक तरफ इस बारिश ने उमसभरी गर्मी से छुटकारा दिलाया है, वहीँ ड्रेनेज समस्या की पोल भी खुलती नज़र आई है।
आज होने वाली बारिश ऐसी मूसलाधार थी कि गली-कूचों और बाज़ारों ही नहीं बल्कि लखनऊ में विधानसभा तक को जलभराव का सामना करना पड़ा। विधानसभा से बारिश के पानी को निकालने के लिए यहाँ मज़दूरों ने बाल्टी की मदद ली और पानी निकालने में कामयाबी पाई।
शहर की कई इमारतों के साथ नगर निगम कार्यालय में भी जलभराव हो गया। जलभराव की समस्या के साथ ट्रैफिक जाम भी लोगों की परेशानी को दोगुना कर गया। कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने आगे आकर ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने में पुलिस का सहयोग किया।
भारी बारिश के कारण ज़्यादातर इलाक़ों में बिजली आपूर्ति भी बंद होने से लोगो को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।