बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानी अभिनेत्री करीना कपूर को संयुक्त राष्ट्र बाल संगठन यूनिसेफ ने भारत में अपना राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किया है। एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री होने के साथ करीना सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस ज़िम्मेदारी को सँभालते हुए कहा कि मैं प्रतिज्ञा करती हूं कि मैं हर बच्चे की आवाज बनूंगी।
करीना कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए जिनमें वह यूनिसेफ इंडिया टीम के साथ देखी जा सकती हैं।
अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि यह मेरे लिए एक भावनात्मक दिन है, मुझे यूनिसेफ इंडिया का राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त होने पर गर्व है और यह भी सम्मान की बात है कि मैं पिछले 10 वर्षों से यूनिसेफ इंडिया के साथ काम कर रही हूं।
Delighted to announce Kareena Kapoor Khan as UNICEF India National Ambassador.
Kareena has been a UNICEF celebrity advocate since 2014, lending her voice and support for children to have equal rights.
We look forward to continuing our work together #ForEveryChild across India. pic.twitter.com/7bBcUpZ959
— UNICEF India (@UNICEFIndia) May 4, 2024
करीना का कहना है कि उन्होंने हमने पिछले 10 साल में जो काम किया है उस पर उन्हें गर्व है। करीना कपूर ”यूनिसेफ इंडिया की पूरी टीम को विशेष धन्यवाद देती हैं जो देश भर में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए अथक प्रयास कर रही हैं, साथ ही वह बताती हैं कि इस काम से उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती है।”
बताते चलें कि यूनिसेफ यानी ‘संयुक्त राष्ट्र बाल कोष’ संगठन को बनाने का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है।
यह संगठन दुनियाभर के 190 देशों में काम करता है। भारत में इस संगठन का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को जीवन में सर्वोत्तम शुरुआत करने, आगे बढ़ने और अपनी पूरी क्षमता से विकसित होने में सक्षम बनाना है।