अमरीका के कई विश्वविद्यालयों में इजरायली अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने जॉन हॉवर्ड के उस मूर्ति के ऊपर फिलीस्तीन का झंडा फहराया जहाँ केवल अमरीकी झंडे को ही फहराने की अनुमति होती है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार गाजा में इजरायली अत्याचारों के खिलाफ अमरीकी विश्वविद्यालयों में पिछले 11 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। अमरीका की 30 से ज्यादा यूनिवर्सिटियों में प्रदर्शन चल रहे हैं। इस बीच पुलिस ने 900 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
विरोध का ताजा मामला हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से है। वहाँ इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने जॉन हॉवर्ड के उस मूर्ति के ऊपर फिलीस्तीन का झंडा फहराया जहाँ केवल अमरीकी झंडे को ही फहराने की अनुमति होती है।
इस प्रदर्शन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में अलग-अलग समय पर मूर्ति के हाथ में झंडा और फिर सिर के ऊपर झंडा साफ देखा जा सकता है।
#HarvardUniversity protesters raise #Palestinian flag, nearly 900 arrested in #US https://t.co/tEPq2orM5L
— IndiaToday (@IndiaToday) April 29, 2024
हॉर्वर्ड के प्रवक्ता ने इस घटना को यूनिवर्सिटी पॉलिसी का उल्लंघन बताते हुए कहा कि इन प्रदर्शनों में शामिल छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि ऐसी हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएँगी।
वहीं एक स्टूडेंट्स द्वारा निकाले जा रहे समाचार पत्र हार्वर्ड क्रिमसन ने इस संबंध में जानकारी दी कि शनिवार शाम को परिसर में तीन फिलिस्तीनी झंडे फहराए गए थे। बाद में हार्वर्ड प्रशासन द्वारा ये झंडे हटाए गए। प्रदर्शनकारी चिल्लाते रहे ‘शर्म करो’ ‘आजाद फ़िलीस्तीन… फ़िलिस्तीन आज़ाद होगा’ के नारे लगाए।
बताते चलें कि इस समय अमरीका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी इंडियाना यूनिवर्सिटी, अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी सहित कई यूनिवर्सिटियों में फिलीस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन चल रहे हैं। हावर्ड की घटना से पहले सदर्न कैनिफोर्निया कैंपस में सैंकड़ों छात्रों ने टेंट लगाकर प्रदर्शन किया था।
VIDEO | Pro-Palestine students staged a protest at Columbia University, New York, US on Monday.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/g2UIu0pZzH
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2024
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में छात्र प्रदर्शनकारियों की बातचीत विफल रही, जिसके बाद प्रशासन ने छात्रों को निलंबित करना शुरू कर दिया। यहाँ यूनिवर्सिटी अध्यक्ष ने इजराइल से जुड़े निवेश को खत्म करने की मांग को खारिज कर दिया है।
ऑस्टिन और जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में भी फ़िलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन हुए। विभिन प्रदर्शनों के खिलाफ इन अमरीकी विश्वविद्यालयों से अब तक करीब 900 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।