अलाना हदीद ने फिलिस्तीन पर इजरायली अत्याचारों को पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए एक फिल्म निर्माण कंपनी की शुरुआत की है। इलाना, अमरीकी सुपर मॉडल बेला और गीगी हदीद की बहन है और साथ ही एक मशहूर फिल्म निर्माता होने के साथ लोकप्रिय फैशन डिजाइनर भी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अलाना हदीद अपनी प्रोडक्शन कंपनी के तहत फिलिस्तीन में इजरायली कब्जे और अत्याचार के इतिहास पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म वॉल्ड ऑफ (Walled Off) बनाएंगी, जो बहुत जल्द रिलीज होगी।
"A production company that allows us to control our own narrative."
Alana Hadid, a fashion designer and internet sensation, has launched the Palestinian-centred film production label 'Watermelon Pictures.' The label's first film, 'Walled Off', will be a documentary about… pic.twitter.com/tgqp3wKFIP
— MintPress News (@MintPressNews) April 5, 2024
वॉटरमेलन पिक्चर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने कुछ टीज़र पोस्ट किए हैं जो फ़िलिस्तीन पर अत्याचार के इतिहास को दिखाते हैं और साथ ही यह भी दिखाते हैं कि कैसे इज़राइल ने निर्दोष फ़िलिस्तीनियों की ज़मीनों पर कब्ज़ा कर लिया।
प्रोडक्शन कंपनी की ओर से जारी प्रोमो में कहा गया है कि अब हमारी प्रोडक्शन कंपनी फिलिस्तीन के मामले को पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए मैदान में मौजूद रहेगी, हम फिलिस्तीन की कहानी को अपने तरीके से तथ्यों के साथ हर मंच पर पेश करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, अलाना हदीद ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी का नाम ‘वाटरमेलन पिक्चर्स’ रखा है। कम्पनी के लोगो का नाम फिलिस्तीन के झंडे से मेल खाते फल तरबूज को बनाया गया है।