मंगलवार को पत्रकारिता के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘रामनाथ गोयनका अवॉर्ड’ का ऐलान किया गया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए।
इस वर्ष ये पुरस्कार साल 2021 और 2022 के लिए दिया गया है। ऐसे में कुल 43 लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार पाने वालों में कीर्ति दुबे, विकास त्रिवेदी, तेजस वैद्य और जुगल पुरोहित बीबीसी से हैं। हिंदी जर्नलिज़्म कैटेगरी में बीबीसी हिंदी की कीर्ति दुबे जबकि ब्रॉडकास्ट क्षेत्र के लिए जुगल पुरोहित को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बीबीसी हिंदी के ही विकास त्रिवेदी को ये पुरस्कार अनकविरंग इंडिया इनविज़िबल कैटेगरी में ब्रॉडकास्ट के लिए दिया गया है। बीबीसी गुजराती के तेजस वैद्य को ये पुरस्कार रीजनल कैटेगरी की क्षेत्र में दिया गया है।
बीबीसी के चार पत्रकारों को रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया https://t.co/ED9zrnuQim
— BBC News Hindi (@BBCHindi) March 19, 2024
पुरस्कार देने वाली जूरी में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी सहित सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बीएन श्रीकृष्णण, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के कुलपति केजी सुरेश, ओपी जिंदल ग्लोबल के कुलपति प्रोफ़ेसर सी राज कुमार सम्मिलित थे।
#Watch | पत्रकारिता के क्षेत्र में देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड समारोह में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी।
(वीडियो: नितिन गडकरी) pic.twitter.com/LvvSaFXb3j
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) March 19, 2024
इस अवसर पर इंडियन एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ़ राजकमल झा ने बताया कि इस वर्ष रामनाथ गोयनका पुरस्कार के लिए कुल 1313 आवेदन मिले थे, जो 18 साल पहले रामनाथ गोयनका अवॉर्ड की शुरुआत के बाद से एक रिकॉर्ड संख्या है।
बताते चलें कि रामनाथ गोयनका, द इंडियन एक्सप्रेस के संस्थापक थे। साल 2006 से उनके नाम पर प्रत्येक वर्ष यह पुरस्कार दिया जाता है। गौरतलब है कि रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड्स देश में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है।