लखनऊ। डोप टेस्ट में फेल होने के कारण रियो ओलंपिक्स से बाहर हुए पहलवान नरसिंह यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने पहलवान नरसिंह यादव को रियो ओलम्पिक-2016 से जुड़ी घटना को भुलाकर आगे बढ़ने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलवान नरसिंह के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने भविष्य के लिए कठोर लक्ष्य निर्धारित कर और अधिक मेहनत करें, जिससे वे भविष्य में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार नरसिंह मामले में समस्त तथ्यों की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध केन्द्र सरकार से करेगी, ताकि इस प्रकरण की गहराई से छानबीन हो सके और जो दोषी पाया जाए, उसके विरुद्ध कार्यवाही हो सके। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से भविष्य में अन्य किसी खिलाड़ी के साथ इस प्रकार की घटना होने की सम्भावना क्षीण हो जाएगी। पहलवान नरसिंह यादव को कोर्ट आफ आर्बिट्रेशन फार स्पोर्ट्स (सीएएस) ने ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।