रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत के बाद उनकी पत्नी का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि स्वतंत्र, शांत और ख़ुशहाल रूस की लड़ाई को वह और मज़बूती देंगी।
एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवेलनाया ने सोमवार को दिए अपने बयान में स्पष्ट किया है कि पुतिन की सत्ता के विरुद्ध अपने पति के संघर्ष को वह जारी रखेंगी। पति की मृत्यु के बाद उनका कहना है कि अब यह लड़ाई थमेगी नहीं।
यूट्यूब पर एक वीडियो के माध्यम से 47 वर्षीय नवेलनाया ने आरोप लगाया कि उनके पति को आर्कटिक की जेल में ज़हर दिया गया जिससे उनकी मौत हुई।
नवेलनी की मौत के बाद पत्नी ने जारी किया वीडियो, जानिए क्या कहा
पढ़ें पूरी ख़बर- https://t.co/ROX8htFe1C pic.twitter.com/8ndXsomJTj— BBC News Hindi (@BBCHindi) February 20, 2024
यूलिया अपने बयान में एलेक्सी नवलनी के काम को आगे बढ़ाने की बात कहती है और साथ ही देशवासियों से अपील करती है कि आप भी मेरे साथ खड़े हों। इस अपील में वह आगे कहती हैं कि वह केवल अपना दुख ही साझा नहीं करना चाहती हैं बल्कि लोग उनके साथ अपना गुस्सा भी साझा करें। गुस्से से उनका आशय उन लोगों के प्रति नाराज़गी से है जिन्होंने उनका भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की है।
नवलनी की पत्नी कहती हैं कि उनके पति की मौत किस तरह अंजाम दी गई है, इसे वह सबके सामने उजागर करेंगी। साथ ही वह इस दुखद वीडियो के माध्यम से बताती हैं कि, पुतिन ने उनके बच्चों के पिता को मारकर उनसे वो छीन लिया जो उनके लिए बेशकिमती और सबसे करीबी होने के साथ बेहद प्रिय था।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को पुतिन के घोर विरोधी नेता एलेक्सी नवलनी की रूस की एक जेल में मौत हो गई थी। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक़ नवलनी शाम की चहलक़दमी के दौरान बेहोश हुए और उनकी मौत हो गई।
नवलनी की मौत की ख़बर मिलते ही नवलनी की मां और उनकी वकील उस साइबेरियाई कॉलोनी पहुंचे जहाँ की जेल में उनकी मृत्यु हुई थी। नवलनी की प्रवक्ता का कहना है कि रूसी सरकार ने नवलनी की माँ को बताया है कि उनका शव दो सप्ताह तक परिवार को नहीं दिया जा सकता है क्योंकि उस पर केमिकल जाँच की जा रही है।