पंजाब हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का अभी कोई हल नहीं निकला है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने स्ट्राइक को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी अब काफी कम समय बचा है।
प्रदेश के सभी विभागों, निगमों और प्राधिकरणों पर तत्काल प्रभाव से लागू किये गए इस आदेश में उतर प्रदेश सरकार ने अगले छह महीने के लिए अधिसूचना जारी करते हुए हड़ताल करने पर रोक लगा दी है।
इस अधिसूचना के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छह माह के लिए हड़ताल पर पाबंदी लगा दी है। इस अधिसूचना को लोक हित के लिए आवश्यक बताया गया है।
इस अधिसूचना के तहत सरकारी विभागों, राज्य सरकार के अधीन समस्त निगमों तथा प्राधिकरण के सदस्य ऐसी किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले सकते जो हड़ताल आदि से जुड़ी हो। गौरतलब है कि लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए देश में अप्रैल और मई 2024 के बीच आम चुनाव होने की उम्मीद है ।
वहीँ एमएसपी तथा अन्य मांगों को लेकर किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन शुरू कर दिया है। आज 16 फरवरी के ग्रामीण भारत बंद में देश भर के किसान और मज़दूर शामिल हैं। पश्चिमी यूपी में इस बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।