दुबई एक ड्राइव-थ्रू मॉल बनाने की तैयारी में है, नए मॉल को ‘दुबई क्रीक टॉवर’ कहा जाएगा, जिसे बुर्ज खलीफा का फीमेल वर्जन भी बताया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमार एंड नून के संस्थापक मुहम्मद अल-अबर ने ‘दुबई क्रीक टॉवर’ नाम से एक शॉपिंग मॉल के निर्माण का एलान किया है। इस मॉल की खासियत यह होगी कि यहाँ आने वाले सैलानी और ग्राहक अपने वाहन भी चला सकते हैं।
दुबई में तैयार होने वाला एक मॉल ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कारों को चलाने की अनुमति देगा। इस बात का खुलासा एम्मार एंड नून के संस्थापक मोहम्मद अलब्बर ने किया है।
मोहम्मद अल अबर ने शारजाह इंटरप्रेन्योर फेस्टिवल (एसईएफ) 2024 के दौरान एक भाषण को संबोधित करते हुए यह घोषणा की और जानकारी दी कि यह मॉल दुबई क्रीक हार्बर में स्थित होगा।
बताते चलें कि एसईएफ 2024 के माध्यम से ये शहर 15 देशों के 200 से अधिक प्रभावशाली उद्यमियों को एक साथ लाने का काम करेगी।
A drive-through mall could soon be a reality in Dubaihttps://t.co/8eQBXlYRhI
— Time Out Dubai (@TimeOutDubai) February 6, 2024
उन्होंने कहा कि यह पहला मॉल होगा जहां गाड़ियां भी चलायी जा सकेंगी यह अपने आप में एक अनोखा अनुभव होगा जो हम पहली बार करेंगे।
उन्होंने कहा कि टावर का पहला लुक अगले कुछ महीनों में सामने आएगा और कंपनी क्रीक टावर को बुर्ज खलीफा का ‘फीमेल वर्जन’ मानती है। दुबई क्रीक हार्बर परियोजना छह मिलियन वर्ग मीटर में फैली होगी और इसके ‘नया डाउनटाउन’ बनने की उम्मीद है।
आगे उन्होंने यह भी बतया कि इसकी लंबाई बुर्ज खलीफा से कम होगी। टावर का ब्लूप्रिंट पास होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
मोहम्मद अलब्बर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी टीम को भी दिया। उन्होंने कहा- “मैं जहां भी गया, मेरे आसपास बेहतरीन लोग थे। मैंने उनसे सीखा और अधिकांश काम किया।” आगे उन्होंने बताया कि मैं उनका मार्गदर्शन करने के लिए वहां था और उन्होंने भी मेरा मार्गदर्शन किया।
अपने वक्तव्य में उन्होंने उद्यमियों को विनम्र होने की सलाह दी और कहा कि उन्हें यह महसूस करना होगा कि वे वास्तव में यह सब अकेले नहीं कर सकते।