साल 2023 के आधार पर डच लोकेशन टेक्नोलॉजी की विशेषज्ञ टॉम टॉम ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस लिस्ट में दुनिया के सबसे भीड़भाड़ और खराब ट्रैफिक वाले शहरों को सूचीबद्ध किया गया है।
टॉम टॉम की ट्रैफिक इंडेक्स वाली ये रिपोर्ट 55 देशों के 387 शहरों का जायज़ा लेकर तैयार की गई है। इस रिपोर्ट में दुनियाभर के देशों में ईंधन की लागत के साथ कार्बन उत्सर्जन का भी आकलन किया गया।
रिपोर्ट बताती है कि, साल 2023 में लंदन दुनिया में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला शहर काउंट किया गया। यहाँ औसतन रफ़्तार सिर्फ 14 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई।
रिपोर्ट के मुताबिक़ दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में भारत का शहर बेंगलुरु छठे नंबर पर है। वहीँ दुनिया के सबसे भीड़भाड़ और खराब ट्रैफिक वाले शहरों में भारतीय शहर पुणे को सातवां स्थान मिला है।
लंदन और बेंगलुरु के अलावा भीड़भाड़ वाले अन्य चार शहरों में आयरलैंड के डबलिन में रफ़्तार16 किलोमीटर प्रतिघंटा, कनाडा के टोरंटो में रफ़्तार 18 किलोमीटर प्रतिघंटा, इटली के मिलान में रफ्तार 17 किलोमीटर प्रतिघंटा जबकि पेरु के लिमा में रफ़्तार 17 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई है।
देश के इस हाईटेक शहर बेंगलुरु में साल 2023 में ज्यादा भीड़ वाले समय में वाहनों की औसतन रफ्तार 18 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। रिपोर्ट खुलासा करती है कि बेंगलुरु शहर के लोगों ने एक वर्ष में तकरीबन 132 घंटे ट्रैफिक में खर्च किये हैं।
Do you know which is the most congested city in India?🤔
Spoiler alert: It is not Mumbai or Kolkata!Check out the list of the most congested cities in India and world in this traffic index released by TomTom👇https://t.co/uAHBYH6haU#Mumbai #Delhi #Kolkata
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) February 3, 2024
बताते चलें कि 2022 में बेंगलुरु को दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में दूसरा स्थान प्राप्त था। यहाँ पिछले वर्ष औसतन 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में 29 मिनट का समय खर्च होता था। मौजूदा रिपोर्ट बताती है कि अब बेंगलुरु में यही दूरी तय करने में 28 मिनट 10 सेकेंड का समय लगता है।
भारतीय शहर पुणे में मात्र 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 27 मिनट 50 सेकेंड का समय लगता है। रिपोर्ट से खुलासा होता है कि इस शहर की औसतन रफ़्तार 19 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
दुनिया के सबसे भीड़भाड़ और खराब ट्रैफिक वाले शहरों में भारतीय शहर पुणे सातवें स्थान पर है। यहाँ 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 27 मिनट 50 सेकेंड का समय लगता है और यहां औसतन स्पीड 19 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
टॉम टॉम की लिस्ट में पुणे के बाद बुखारेस्ट, मनीला और ब्रसेल्स का नंबर आता है। भारत की राजधानी दिल्ली को ये रिपोर्ट सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में 44वें स्थान पर जगह देती है। दिल्ली में भीड़भाड़ वाले समय में औसतन स्पीड 24 किलोमीटर प्रतिघंटा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को इस सूची में दुनियाभर में 54वां स्थान मिला है।