शाहरुख़ खान की फिल्म ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खबर है कि राजकुमार हिरानी अपनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग खासतौर से बुजुर्गों के लिए रखने वाले हैं।
फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं। हालांकि, ‘डंकी’ ने वैसी सफलता हासिल नहीं की, जैसी उम्मीद की जा रही थी। शाहरुख़ की पिछली रिलीज हुई दो फिल्मों- पठान और जवान ने शानदार प्रदर्शन किया था।
राजुकमार हिरानी इस समय टाटा गुडफेलो संगठन के सहयोग से बुजुर्गों के लिए खासतौर से फिल्म की एक स्क्रीनिंग की योजना बना रहे हैं। इसका मक़सद बुजुर्ग पीढ़ी को खुशी देना है, जिससे उन्हें बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का मौका मिले और उनका भी मनोरंजन हो सके।
राजकुमार हिरानी की शानदार पहल, बुजर्गों के लिए रखेंगे फिल्म 'डंकी' की विशेष स्क्रीनिंग#RajkumarHirani #Dunki #DunkiSpecialScreening #ShahRukhKhan #TaapseePannu #VickyKaushalhttps://t.co/wcgua4VZMx
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 16, 2024
फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर अहम भूमिका में हैं।
बीते वर्ष 21 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को अभिजीत जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है। ‘डंकी’ के जरिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार साथ आए हैं।
फिल्म ‘डंकी’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 224.82 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ये फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। इसके साथ रिलीज़ होने वाली ‘सलार’, ‘मेरी क्रिसमस’, ‘हनुमान’ और ‘गुंटूर कारम’ जैसी फिल्मों की कमाई बिल्कुल कम हो चुकी है।