इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि इजरायल आने वाले दिनों में हमास के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज करेगा।
नेतन्याहू ने अपनी पार्टी के सदस्यों से कहा कि उन्होंने सोमवार सुबह गाजा का दौरा किया था और ये भी बताया कि वहां चल रही इजरायली सैन्य कार्रवाई खत्म नहीं होगी।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू का यह बयान अमरीकी विदेश मंत्री के उस बयान के कुछ दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इजराइल को अपने हमलों की तीव्रता कम करनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स से ये खुलासा भी हो रहा है कि इज़रायल, फ़िलिस्तीनियों को मिस्र की सीमा की तरफ धकेलना चाहता है। इसके लिए इज़राइल ने फ़िलिस्तीनियों को धीरे-धीरे मिस्र की सीमा की ओर धकेलने की योजना बनाई है।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बयान से इस बात का संकेत मिला है कि फ़िलिस्तीनी ‘अपनी मर्ज़ी’ से गाजा से बाहर जा सकेंगे।
यूएन ने कहा- ग़ज़ा में इसराइल की बमबारी कम होने का नाम नहीं ले रही
पूरी ख़बर- https://t.co/l2Fd4rf94K pic.twitter.com/PJHTr2ytXl— BBC News Hindi (@BBCHindi) December 26, 2023
इस स्थिति पर टिप्पणी करते हुए फ़िलिस्तीनी विदेश मंत्री ने इसे इज़रायल द्वारा किये जा रहे नरसंहार के पीछे मुख्य उद्देश्य बताया है।
इस पर हमास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू एक हास्यास्पद सपना बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
हमास मीडिया सेल के मुताबिक, गाजा सिटी में इजरायल की बर्बरता और युद्ध के चलते जमीनी और हवाई आक्रमण के नतीजे में 20 हजार 674 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 54 हजार 536 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया से मिली ख़बरों के मुताबिक़ इजरायली हमलों में 311 चिकित्साकर्मी और 103 पत्रकारों के मारे जाने की खबर है। इस युद्ध में करीब 7 हजार लोगों के मलबे में दबने की भी खबर मिली है।
इजराइल के हमलों में 115 मस्जिदें शहीद हो गईं, 65 हजार घर पूरी तरह से नष्ट हो गए और 3 लाख घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
इजरायली सेना के इन हमलों में 3 चर्च, 23 अस्पताल, 200 स्वास्थ्य केंद्र और क्लीनिक भी नष्ट होने के समाचार मिले हैं।