ईसाइयों के धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस ने गाजा में नागरिकों की हत्या को रोकने का आह्वान किया है।
वेटिकन के अरब मीडिया के अनुसार, सोमवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर वेटिकन में बोलते हुए पोप फ्रांसिस ने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर इजरायली हमले बंद होने चाहिए।
पोप फ्रांसिस ने सोमवार को अपने क्रिसमस संदेश में कहा कि गाजा सहित युद्धों में मरने वाले बच्चे “आज के छोटे यीशु” हैं और वहां इजरायली हमले निर्दोष नागरिकों की “भयानक फसल” काट रहे हैं।
In Christmas Day message, Pope Francis decries Gaza’s ‘appalling harvest’ of civilian deaths https://t.co/l8Lrz1Lknz
— The Irish Times (@IrishTimes) December 25, 2023
क्रिसमस पर दुनियाभर से संबोधन में, पोप फ्रांसिस ने 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा इज़राइल पर किए गए हमले को “घृणित” कहा और गाजा में अब भी बंदी बनाए गए लगभग 100 बंधकों की रिहाई के लिए फिर से अपील की।
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बोलते हुए उन्होने कहा कि गाजा में बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने दोनों पक्षों के बीच बातचीत किये जाने का सुझाव भी दिया।
पोप फ्रांसिस ने कहा, जब हथियारों का व्यापार बढ़ रहा है तो शांति की बात कैसे की जा सकती है। 87 वर्षीय फ्रांसिस ने यूक्रेन, सीरिया, यमन, लेबनान, आर्मेनिया और अजरबैजान में राजनीतिक, सामाजिक या सैन्य संघर्षों को समाप्त करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने दुनिया भर में प्रवासियों के अधिकारों की बात भी कही।
इससे पहले पोप फ्रांसिस गाजा की पूर्ण नाकेबंदी पर गंभीर चिंता व्यक्त कर चुके हैं। पोप फ्रांसिस ने गाजा में इजरायली बंधकों की रिहाई का आह्वान करते हुए कहा कि गाजा की पूर्ण नाकाबंदी गंभीर चिंता का विषय है।