सिलक्यारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में आज की कामयाबी ने इतिहास रच दिया है। टनल से श्रमजीवियों को बाहर लाने में कामयाबी मिल गई है। अभी तक बारह श्रमजीवियों को बाहर निकाला जा चुका है। दिवाली की सुबह उत्तरकाशी की इस निर्माणाधीन सुरंग में 41 श्रमजीवियों फँस गए थे।
सुरंग से बाहर निकाले जाने के बाद सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह सहित पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। मुख्यमंत्री धामी अधिकारियों सहित सुरंग के अंदर मेडिकल की टीम लेकर पहुंचे और बाहर एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया।
उत्तरकाशी से सभी के लिए गुड न्यूज आ गई है। उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू का ऑपरेशन सफल हो गया है। #UttarkashiRescue #UttarakhandTunnelRescue #Uttrakhand #GoodNews pic.twitter.com/kVhFS56BCG
— GNTTV (@GoodNewsToday) November 28, 2023
टनल में फंसे इन 41 श्रमजीवियों को निकालने का काम प्रारम्भ हो गया है। अभी तक 12 श्रमजीवियों को बाहर निकाला गया है। बाकी के मजदूरों को भी एक-एक करके बाहर निकाला जा रहा है।
चट्टानों का सीना चीर कर बाहर आए मजदूर, टनल साइट से पहली एंबुलेंस निकली, 17 दिन बाद पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 5 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जाना शुरू हो गया है.… pic.twitter.com/cGYRo9bcLt
— AajTak (@aajtak) November 28, 2023
इस सफलता पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर 8 श्रमजीवियों के सिल्क्यारा टनल बाहर आने की खबर साझा की है।
उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान में शामिल माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञों की टीम सहित बाहर मौजूद बचाव दल के सभी सदस्य और इन श्रमजीवियों के परिवारों में ख़ुशी की लहर है।