टोक्यो: ग्रेट ब्रिटेन ने कचरा उठाने की प्रतियोगिता में जीत हासिल करते हुए विश्व कप पर कब्ज़ा जमा लिया है। जापान में स्वच्छता सम्बन्धी नियम काफी सख्त हैं इसलिए इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कड़ी मशक़्क़त करनी पड़ी।
जापान की राजधानी टोक्यो में कूड़ा बीनने का पहला ‘स्पोगुमी’ विश्व कप आयोजित हुआ जिसमें 21 देशों की टीमों ने भाग लिया।
पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल के उद्घाटन में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए दुनिया भर से टीमें टोक्यो में एकत्रित हुईं थीं।
स्पोगुमी शब्द अंग्रेजी शब्द स्पोर्ट्स और जापानी शब्द गोमी से मिलकर बना है। जापानी भाषा में गोमी शब्द का अर्थ होता है कचरा।
इस प्रतियोगिता में प्रत्येक देश की टीम में तीन सदस्यों ने शिरकत की थी, जिन्हें 90 मिनट की दो अलग अवधियों में सड़कों से कूड़ा उठाना और उसको छांटना था।
Britain wins litter-picking World Cup with load of rubbish https://t.co/CrzmkRoICu
— ST Foreign Desk (@STForeignDesk) November 24, 2023
इस खेल के दौरान ब्रिटिश टीम ‘द नॉर्थविले राइज’ ने मेजबान जापानी टीम को हराकर विश्व कप जीता। ब्रिटिश टीम ने 57.27 किलोग्राम कचरा एकत्र किया और 9046.1 अंक बनाए।
जीत के बाद ब्रिटिश टीम की कप्तान सारा पैरी ने अपने बयान में कहा कि यह वाकई बहुत अच्छा अनुभव था। बताते चलें कि जापान में स्वच्छता के उच्च मानकों के चलते प्रतिस्पर्धी टीमों को कचरा ढूँढ़ने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।