एशियाई खेलों में 12वें दिन भारत के हिस्से में आज एक और स्वर्ण पदक आया है। इसी के साथ एशियन्स गेम्स में देश को मिलने वाले पदकों की संख्या 82 हो गई है।
महिला तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में ज्योति, अदिति और परनीत ने फाइनल में चीनी ताइपे को शानदार मुकाबले में 230-229 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया।
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहीं ज्योति, अदिति और परनीत ने 50 मीटर रेंज में 25 से अधिक तीरों से आयोजित प्रतियोगिता में चेन यी-ह्सुआन, आई-जौ हुआंग और लू-यून वांग की चीनी ताइपे टीम को हराने में सफलता पायी।
दोनों टीमों ने चार राउंड में बारी-बारी से अपना निशाना लगाया। भारतीय टीम ने पहले राउंड में दो अंकों से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। परनीत कौर ने पहला तीर चलाकर शुरुआत की, उसके बाद मौजूदा विश्व चैंपियन अदिति और उसके बाद तीसरे स्थान पर ज्योति सुरेखा वेन्नम ने मोर्चा संभाला।
➡️ एशियन गेम्स: तीरंदाजी में भारत को मिला एक और गोल्ड।
➡️ महिला टीम ने दिलाई स्वर्णिम सफलता।#AsianGames2023 #AsianGames2023medals #LatestNews #TrendingNews pic.twitter.com/cXo0vuNE0K
— Newstrack (@newstrackmedia) October 5, 2023
हालांकि पहला राउंड भारतीय टीम को थोड़ा विचलित करने वाला था मगर दोनों टीमों के बीच मुकबला बेहद रोमांचक रहा। साथ ही ज्योति कंपाउंड महिला व्यक्तिगत प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं। जबकि दो भारतीय, अभिषेक वर्मा और ओजस प्रवीण देवतले कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत प्रतियोगिता के फाइनल में आमने सामने होंगे।
खेल के बारहवें दिन भारत के पास 19 स्वर्ण पदक, 31 रजत और 32 कांस्य पदक आ चुके हैं। एशियन गेम के पहले दिन भारत ने पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन पंद्रह, नौवें दिन सात, दसवें दिन नौ, 11वें दिन 12 पदक हासिल किये। उम्मीद है कि आज आर्चरी, कुश्ती और स्क्वैश में भारत को पदक मिल सकता है। भारतीय टीम के साथ देशवासियों की भी ख्वाहिश है कि भारत के कुल पदकों की संख्या 100 की गिनती तक पहुंच सके।