नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 21वां वार्षिक नेल्सन मंडेला व्याख्यान देंगी। मलाला नेल्सन मंडेला व्याख्यान देने वाली सबसे कम उम्र की स्पीकर है।
सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर नेल्सन मंडेला फाउंडेशन (NMF) के ऑफिशियल अकाउंट से संस्था के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी वर्न हैरिस ने वार्षिक नेल्सन मंडेला व्याख्यान के बारे में जानकारी दी।
इस वर्ष 5 दिसंबर 2023 को होने वाला व्याख्यान विशेष महत्व का है क्योंकि यह इत्तिफ़ाक़ से नेल्सन मंडेला की 10वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
पोस्ट में यह भी कहा गया है कि मलाला उस नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसकी दुनिया को हर स्तर पर जरूरत है।
We are honoured to announce that @Malala, Nobel Peace Prize laureate, has graciously accepted our invitation to deliver the 21st Nelson Mandela Annual Lecture.
Scheduled for 5 December 2023, this lecture holds special significance as it coincides with the tenth anniversary of… pic.twitter.com/0rPWMQflzH
— NelsonMandela (@NelsonMandela) October 2, 2023
पोस्ट में मलाला यूसुफजई के बारे में लिखा गया है कि वह वर्तमान में वैश्विक चुनौतियों के सामने न्यायसंगत और सामान भविष्य की आशा के प्रेरक प्रतीक के रूप में खड़ी हैं।
बताते चलें कि दुनिया की सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई नेल्सन मंडेला व्याख्यान देने वाली सबसे कम उम्र की स्पीकर होंगी।