नयी दिल्ली में 7-10 सितंबर तक जी-20 समिट का आयोजन किया गया है। समिट से यातायात प्रभावित होगा। इसका सबसे ज़्यादा प्रभाव लोनी बॉर्डर और दिल्ली कश्मीरी गेट की ओर आने जाने वाली सेवाओं पर पड़ेगा।
इस आयोजन को देखते हुए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने विभिन्न मार्गों से दिल्ली की ओर संचालन सीमित रखने का फैसला किया है। इस सम्मेलन के लिए 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में खास तैयारियां की गई हैं, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में सरकार और प्रशासन की तरफ से कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।
यूपी से दिल्ली तक बस से यात्रा करने वाले ध्यान दें! जी-20 समिट के चलते 7-10 सितंबर तक इन मार्गों पर सीमित बसें चलेंगी।#UttarPradesh https://t.co/kGfNc8TIxf
— Navjivan (@navjivanindia) September 6, 2023
समिट को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद है। सम्मेलन के सुचारु संचालन के लिए सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। सरकार और प्रशासन की तरफ से दिल्ली और एनसीआर में यातायात को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी
अफवाहों पर विश्वास न करें!#G20Summit pic.twitter.com/gecINlasl3— Delhi Police (@DelhiPolice) September 5, 2023
अन्य सर्विसेज़ तथा यातायात व्यवस्था बहाल रखने के लिए क्षेत्रीय प्रबन्धक गाजियाबाद की तरफ से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक खुर्जा, बुलन्दशहर, सिकंदराबाद, हापुड़, लोनी, साहिबाबाद, कौशाम्बी, गाजियाबाद, आनन्द विहार और कश्मीरी गेट दिल्ली को पत्र लिखा है। इस पत्र में सूचित किया गया है कि इस दौरान विशेष रूप से लोनी बॉर्डर और दिल्ली कश्मीरी गेट की ओर आने और जाने वाली सेवाओं पर प्रभाव पड़ना सम्भावित है। ऐसे में सभी को निर्देशित किया जाता है कि विभिन्न मार्गों से दिल्ली की ओर संचालन सीमित रखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस के सम्पर्क में रहें एवं समय-समय पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों के द्वारा जारी एडवाईजरी पर नज़र रखें।
इसके अलावा काउन्सलिंग एवं नोटिस बोर्ड के माध्यम से अपने चालकों और परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए जाएं। ऐसे में परिवहन निगम की बसों का संचालन सही तरीके से बिना प्रभावित हुए चलता रहेगा।