भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 11 महीने बाद वापसी हो गई है। बुमराह इस वापसी के साथ आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरे। लम्बे अंतराल के बावजूद बुमराह ने आते ही अपना ज़बरदस्त फॉर्म दिखाया।
आयरलैंड के साथ पहले मैच में बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। भारत को ये जीत डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से मिली। बुमराह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गिराए। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में आर अश्विन की बराबरी कर ली है। इस प्रदर्शन के लिए बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला। मैच में बुमराह ने 4 ओवर मे 24 रन देकर 2 विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने बाद टीम में वापसी की है #indvsire #ravibishnoi https://t.co/vvseFo97Ry
— Jansatta (@Jansatta) August 19, 2023
इस टी20 इंटरनेशनल में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में बुमराह ने विकेट लेने में स्पिनर आर अश्विन की बराबरी कर ली है। बुमराह ने टी20 में 72 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। अश्विन ने भी टी20 इंटरनेशनल मे अभी 72 विकेट लिए हैं। भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाडियों में बुमराह टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड में चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं। जबकि आश्विन पांचवें नंबर पर आ गए है।
बुमराह ने ये उपलब्धि 61 मैचों में 72 विकेट चटका कर हासिल की है जबकि अश्विन को 72 विकेट लेने के लिए 65 मैच खेलने पड़े हैं। भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट अपने नाम करने वाले खिलड़ियों में यजवेंद्र चहल पहले नंबर पर हैं। यजवेंद्र अबतक 96 विकेट ले चुके हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़
युजव्रेंद्र चहल- 80 मैच में 96 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 87 मैच में 90 विकेट
हार्दिक पांड्या- 92 मैच में 73 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 61 मैच में 72 विकेट
आर अश्विन- 65 मैच में 72 विकेट