सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब सबकी निगाह राहुल गाँधी की संसद में वापसी पर लगी है। राहुल की संसद में वापसी को लेकर आज फैसला लिया जा सकता है। इस विषय पर आज कांग्रेस सांसदों की भी बैठक होनी है।
मोदी सरनेम मामले कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी को बड़ी राहत मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस राहुल को लेकर अपनी आगे की रणनीति पर काम करेगी। आज इस मामले में फैसला लिया जा सकता है कि राहुल गांधी की संसद में वापसी कब तक होगी।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश के मुताबिक़ सूरत की अदालत की ओर से दोषी ठहराए जाने के 26 घंटे के भीतर राहुल को अयोग्यता का नोटिस जारी हुआ। उस समय सारी प्रक्रिया काफी तेजी से हुई थी। ऐसे में उनकी सदस्यता भी उसी रफ्तार से बहाल की जानी चाहिए।
राहुल गाँधी की वापसी पर लोकसभा के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जरूरी कदम उठाने से पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी का ठीक से अध्यन करने के बाद ही फैसला लिया जायेगा।
शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी। तब ही से राहुल के लोकसभा में प्रवेश को लेकर चर्चा चल रही है।
क्या राहुल गांधी की सोमवार को संसद में होगी वापसी? सबकी निगाहें स्पीकर परhttps://t.co/jlSJjTMOPz pic.twitter.com/Dz0tgK8ak0
— NDTV India (@ndtvindia) August 6, 2023
इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं किया है ऐसे में अनुमान है कि आज कांग्रेस सांसदों की भी बैठक के बाद ही सदस्यता बहाल होने की बात स्पष्ट हो पायेगी। ये बैठक पार्टी के संसदीय कार्यालय में सुबह 10.30 बजे होनी है।
मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाते हुए जस्टिस गवई और पीएस नरसिम्हा की बेंच ने कहा कि राहुल गांधी को उनकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए टिप्पणी करने में अधिक सावधान रहना चाहिए था।
जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के के मुताबिक़ राहुल को केवल दो साल की जेल की सजा के कारण सांसद के रूप में अयोग्य ठहराया गया था। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी की सजा पर रोक तब तक लागू रहेगी जब तक सेशन कोर्ट में उनकी अपील लंबित है।