आज यौमे आशूरा अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। हक़ और सच्चाई के लिए कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन र० और उनके साथियों की कुर्बानी और पैग़म्बर मोहम्मद के नवासे की शहादत की याद में आशूरा का दिन मुहर्रम की 10 तारीख को मनाया जाता है।
पूरे देश सहित सभी शहरों और कस्बों में ज़ुल-जिना और ताज़ियों के जुलूस निकले जा रहे हैं।
लखनऊ- आज 12 घंटे तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन,10वीं मोहर्रम का निकलेगा जुलूस,शहर के कई इलाकों में यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव, निजी स्कूल बंद रहेंगे लेकिन सरकारी खुलेंगे, कई इलाकों में 14 घंटे तक रहेगा बिजली संकट, मोहर्रम के जुलूस के चलते बरती जा रही सावधानी, ट्रैफिक संबंधी…
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 29, 2023
लखनऊ में भी दसवीं मुहर्रम को देखते हुए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। खास कर पुराने लखनऊ में यातायात व्यवस्था के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतिज़ाम किये गए हैं।
दसवीं #मोहर्रम के जुलूस दि०29/07/2023 की निगरानी अपने कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से करते हुए Jt.CP L&O महोदय जहां ड्रोन कैमरा से लाइव फीड मिल रही हैं। @dgpup @lkopolice @Uppolice @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/rwrTbWbuTh
— Jt.CP L&O LUCKNOW (@LoJcp) July 29, 2023
पहली मुहर्रम से पुराने इलाक़े में जगह जगह मातम और मजलिसों का एहतिमाम किया गया। मुख्य शोक जुलूस में ताबूत, ज़ुल-जिना की ज़ियारत, मातम के साथ शोक का माहौल है। मुख्य जुलूस मार्गों पर पानी और शरबत की सबीलें लगाई गई हैं, जबकि नियाज और तबर्रुक बांटने का भी इंतिज़ाम किया गया है।