ट्विटर यूजर्स अब बिना लॉगिन किये किसी के ट्वीट्स नहीं देख सकेंगे। ट्विटर से जुड़ा ये नया नियम ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बनाया है।
इस नियम के लागू किये जाने के बाद से नॉन-ट्विटर यूजर्स अब किसी के ट्वीट्स या प्रोफाइल नहीं देख सकेंगे। ट्विटर पर किसी भी सेवा की जानकारी हेतु अब यूज़र को ट्विटर पर लॉग इन करना ही होगा।
एलन मस्क ने एक फैसले के बाद यूज़र्स के ट्वीट्स देखने से सम्बंधित इस नियम को लागू किया है। अब अगर किसी यूज़र को कोई ट्वीट देखना है तो उसे पहले ट्विटर पर लॉगिन करना होगा। यानी ट्विटर के वेब वर्जन के तहत यूजर्स अब से बिना लॉगिन किए कोई ट्वीट देखने की सुविधा नहीं मिल पाएगी।
इस नियम के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ ये एक अस्थाई आपातकालीन उपाय यानी टेंपरेरी इमरजेंसी रूल है।
ट्विटर के मालिक एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर की सेवाओं के जरिए हमारा डेटा लूटा जा रहा था। उनका इशारा ओपनआई और चैटजीपीटी जैसे प्लेटफॉर्म के लिए था जिनके प्रति वो पहले भी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं।
#Twitter के सीईओ एलन मस्क ट्विटर यूजर्स के लिए एक नया नियम लायें हैं. एलन मस्क ने फैसला लिया है कि अब से अगर किसी को कोई ट्वीट देखना होगा तो उसे पहले ट्विटर पर लॉगिन करना होगा. ट्विटर के वेब वर्जन के तहत यूजर्स को अब से बिना लॉगिन किए कोई ट्वीट देखने की सुविधा नहीं मिल पाएगी. सभी… pic.twitter.com/GP66plAQlP
— GNTTV (@GoodNewsToday) July 1, 2023
ट्विटर की ओर से नियमों में ये बदलाव शुक्रवार को किया गया है और अब से बिना लॉगइन वाले यूजर्स के लिए ट्विटर पर गतिविधि देखने के लिए लॉग इन को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा ट्विटर ने थर्ड पार्टी ऐप्स और रिसर्चर्स से एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के लिए चार्ज लेना भी शुरू कर दिया है।
एलन मस्क इस क़दम के उठाये जाने के पीछे थर्ड-पार्टी डेटा स्क्रैपिंग की समस्या से निपटारे को प्रमुख कारण बता रहे हैं। उनका कहना है कि ट्विटर के ट्वीट्स के जरिए हो रही अत्याधिक डेटा स्क्रैपिंग का प्रभाव ट्विटर के रेगुलर यूजर्स के यूज पर निगेटिव असर डाल रहा था। ऐसे में इस अस्थाई क़दम को उठाना उन्होंने ज़रूरी बताया।