प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर देशभर में विवाद जारी है। रामायण पर बनी इस फिल्म के रिलीज के दो सप्ताह हो रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने संवाद बदलने से लेकर इसके टिकट की कीमत तक काम करने के तरीके अपनाएं मगर फिल्म को सफलता नहीं मिली। इस बीच एक और बात सामने आयी कि आज भी रामानंद सागर की रामायण लोकप्रियता में बहुत आगे है।
1980 के दशक के इस लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘रामायण’ को फिर से प्रसारित करने की तैयारी है। आइये जानते हैं कि रामानंद सागर द्वारा बनाए गए इस सीरियल का प्रसारण समय और प्लेटफार्म क्या रहेगा ?
‘आदिपुरुष’ के दर्शकों ने अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया वाले पौराणिक सीरियल को ज़्यादा पसंद किया। लॉकडाउन में लोगों को फिर से राम कथा से अवगत कराने के बाद अब एक बार फिर रामानंद सागर रचित ‘रामायण’ टीवी पर लौट रही है।
शेमारू टीवी ने इंस्टाग्राम पर सुपरहिट शो रामायण का प्रोमो साझा करते हुए लिखा- ‘हम आप सभी प्रिय दर्शकों के लिए विश्व प्रसिद्ध पौराणिक धारावाहिक रामायण ला रहे हैं… 3 जुलाई से रामायण देखें केवल शाम 7:30 बजे, आपके पसंदीदा चैनल शेमारू टीवी पर।’
रामानंद सागर निर्देशित रामायण सीरियल 3 जुलाई से शाम 7:30 बजे शेमारू टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। सीरीज में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया है। स्वर्गीय दारा सिंह इसमें हनुमान जबकि अरविंद त्रिवेदी रावण बने थे।
Adipurush पर चर्चा के बीच लौट रही रामानंद सागर की ‘Ramayan’, जानिए कब और कहां होगा प्रसारण#ramayan #adipurush #ramanandsagar #ramayanretelecast #ramayancomeback #dipikachikhlia #arungovilhttps://t.co/gzx4ZEj99a
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) June 28, 2023
रामानंद द्वारा तैयार ये पौराणिक सीरियल मूल रूप से 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक प्रसारित किया गया था और इसे दर्शकों का बड़े पैमाने पर प्यार मिला था।
‘आदिपुरुष’ को इस समय कई विवादास्पद संवादों के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही लोगों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगाया है। दर्शकों को शिकायत है कि फिल्म में भगवान को गलत तरीके से चित्रित किया गया है। फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी और सैफ अली खान ने रावण के रूप में काम किया है। लक्ष्मण और हनुमान जी के किरदार में सनी सिंह और देवदत्त नागे हैं।