अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से अमेरिका की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री के शेड्यूल में मिस्र की यात्रा भी शामिल है।
विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस टूर में वह 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।
PM Modi: 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी; यहां जानें पूरा कार्यक्रम#PMModi #USA #Egypt https://t.co/a7x3k3Qg2Z
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 16, 2023
22 जून को वाशिंगटन में प्रधानमंत्री मोदी और जो बाइडेन की इस मुलाक़ात में उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम को आगे बढ़ाया जायेगा। प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून की शाम को राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
यात्रा कार्यक्रम सम्बन्धी मंत्रालय की जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का शेड्यूल इस तरह है-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर रहेंगे।
- 21 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपनी उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को वाशिंगटन में उनसे भेंट करेंगे। - 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम को राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 23 जून को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन करेंगे।
- मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ पीएम मोदी वाशिंगटन में प्रमुख कंपनियों के सीईओ सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों से बात करेंगे।