एनसीपी की कोर कमेटी ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। प्रफुल्ल पटेल ने यह प्रस्ताव पेश किया। शरद पवार अब एनसीपी अध्यक्ष बने रहेंगे।
पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी शुरू से ही शरद पवार से फैसला बदलने और अध्यक्ष बने रहने की अपील कर रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में किये गए फैसलों के बारे में सूचना दी।
बताते चलें कि शरद पवार ने 2 मई को अपने इस्तीफे की अचानक घोषणा कर दी। आगे की कार्रवाई और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए उन्होंने पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की।
#BREAKING: 2024 तक एनसीपी अध्यक्ष बने रहेंगे शरद पवार, एनसीपी कमेटी ने पवार का इस्तीफा नामंजूर किया#SharadPawarResigns #NCP #MaharastraPolitics #SharadPawar #Mumbai pic.twitter.com/ux4vVW9rrY
— India TV (@indiatvnews) May 5, 2023
इस सम्बन्ध में शरद पवार ने कहा था- एक-दो दिन में अंतिम फैसला लूंगा। इस फैसले से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे थे। उन्होंने शरद पवार से अपना फैसला वापस लेने की मांग जारी रखी की थी। शरद पवार ने इस दौरान महाराष्ट्र के बाहर के कुछ पार्टी सहयोगियों द्वारा शुक्रवार को इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही थी।
🔴 #BREAKING : NCP की कमेटी ने सर्वसम्मति से शरद पवार का इस्तीफा किया नामंजूर : प्रफुल्ल पटेलhttps://t.co/LhWsoHkxUW
— NDTV India (@ndtvindia) May 5, 2023
इससे पहले दौरान शरद पवार ने महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर अपनी आत्मकथा के विमोचन के दौरान पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि मैं एनसीपी के अध्यक्ष का पद छोड़ रहा हूं, लेकिन सामाजिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गया है। मैं पब्लिक मीटिंग और कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा।