आज वर्ल्ड पासवर्ड दिवस है। इसे मई महीने के पहले गुरूवार को मनाया जाता है। यह दिन पासवर्ड सुरक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
डिजिटल दुनिया में डेटा की हिफाज़त पासवर्ड की मदद से की जाती है। इस वक़्त लगभग हर ऑपरेटिंग सिस्टम पासवर्ड से लॉक किया जा रहा है।
पासवर्ड को क्रैक करने ने क्राइम के नए नए तरीके खोज निकाले हैं। इसके लिए पासवर्ड को सुरक्षित रखने के अलावा इसको किसी से न शेयर किये जाने के प्रति लोगों को सचेत किया जाता है।
वर्ल्ड पासवर्ड डे एक मज़बूत पासवर्ड की ज़रूरत को समझने और समझाने का दिन है। 21वीं सदी की जनता कई प्रकार के एप्लिकेशन प्रयोग करती है। इनको पासवर्ड की मदद से सुरक्षित रखना बेहद ज़रूरी है। पासवर्ड को न केवल सुरक्षित रखने बल्कि इसके स्ट्रांग होने से भी आपकी डिवाइस अधिक सुरक्षित होती है। बल्कि कुछ मामलों में तो एक वेरिफिकेशन के बाद ही आप अपना पासवर्ड प्रयोग कर सकते है। इस तरीके को टू स्टेप वेरिफिकेशन कहते हैं।
ईमेल, फ़ोन, टेलीविज़न और इंटरनेट बैंकिंग से लेकर आज कई डिवाइस पासवर्ड से अनलॉक की जाती हैं। इस पासवर्ड की हिफाज़त बेहद ज़रूरी है ताकि आप अपने डेटा और बैंक अकाउंट को पूरी तरह सुरक्षित बना सकें।
वर्ल्ड पासवर्ड डे की शुरुआत सुरक्षा शोधकर्ता मार्क बर्नेट ने 2005 में की थी, उन्होंने लोगों को एक ख़ास दिन वर्ल्ड पासवर्ड दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी पुस्तक ‘परफेक्ट पासवर्ड्स’ में महत्वपूर्ण पासवर्डों को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है।
मार्क बर्नेट के इस विचार पर 2013 में इंटेल सुरक्षा ने इस विचार से प्रेरित होकर पासवर्ड सुरक्षा के लिए आज के दिन का एलान किया और इस तरह मई माह का पहला गुरूवार विश्व पासवर्ड दिवस के रूप में जाना गया।
मल्टीपल डिवाइस के फ़ोन या कम्प्यूटर से जुड़े होने के कारण साइबर सुरक्षा का खतरा भी हर दिन बढ़ता जा रहा है। परसनल जानकारी से लेकर बैंक खातों तक, आज की दुनिया में सब कुछ डिजिटल और आपस में जुड़ा हुआ है। ऐसे में व्यक्ति को एक ही पासवर्ड को कई खातों में प्रयोग करने से बचना चाहिए। ये हैकर्स के लिए आसानियाँ मुहैया कराता है।
विश्व पासवर्ड दिवस पर जानें कि कैसे डेटा को सुरक्षित रखें और हैकर्स से बचें
बता रही हैं @ThePrintIndiaकी उन्नति शर्मा @unnati_sharma_ की रिपोर्ट
: https://t.co/HFwjl50w07— ThePrintHindi (@ThePrintHindi) May 7, 2020
कमजोर पासवर्ड भी जोखिम भरा है। यूज़र को इसका उपयोग करना आसान लगता है मगर साइबर अपराधी इसे आसानी से हैक कर लेते हैं।
इसके अलावा हैकर ब्रूट फ़ोर्स अटैक के माध्यम से पासवर्ड सही होने की उम्मीद में कई पासवर्ड सबमिट करता है या वाक्यांश पास करता है।
साइबर क्राइम का एक और तरीका डिक्शनरी अटैक है। इसमें साइबर क्रिमिनल्स डिक्शनरी के शब्दों को डालकर अकाउंट एक्सेस हासिल करने का प्रयास करते हैं।
ऐसे में वर्ड पासवर्ड दिवस मजबूत पासवर्ड बनाने के बारे में जागरूकता लाता है जिसे क्रैक करना मुश्किल होता है और उपयोगकर्ता के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा भी करता है।