रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक पर भारी जुर्माना लगाया है। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जबकि नवीन उल हक पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना इन खिलाड़ियों की भिड़ंत के बाद लगाया गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्य खेले गए मैच के बाद दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से उलझ पड़े। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मामले को ख़त्म करने के लिए बीच में आये। इस मैच में बैंगलोर ने लखनऊ को उसी की ज़मीन पर 18 रनों से शिकस्त दी।
बंगलौर की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 126 रन बनाए। ने अपनी पारी की शुरुआत की और पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए। इस दौरान क्रुणाल पंड्या का कैच लेने के बाद विराट कोहली ने स्टैंड्स की तरफ देखते हुए मुंह पर उंगली रखी और फैंस को चुप रहने की जगह आरसीबी को चीयर करने का संकेत किया। पिछले सीजन में जब लखनऊ ने आरसीबी को हराया था तो गौतम गंभीर ने मुंह पर उंगली रखकर फैन्स को चुप रहने का इशारा किया था। कहा जा रहा है कि शायद कोहली ने ऐसा करते हुए गंभीर को जवाब दिया।
बीच मैदान एक-दूसरे से भिड़ गए थे विराट कोहली और गौतम गंभीर, अब बीसीसीआई ने लगाया भारी भरकम जुर्माना#BCCI #SportsNews https://t.co/6Yhs8K30jN
— DNA Hindi (@DnaHindi) May 2, 2023
मैच के अभी 16 ओवर ही फेंके गए थे जब विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच कुछ विवाद देखने को मिला। इसपर अमित मिश्रा और अंपायर्स ने बात को सँभालते हुए दोनों को शांत करवाया।
आरसीबी की जीत के बाद जब दोनों खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तो टक्कर की मूड में नज़र आये। बात यहीं पर नहीं ख़त्म हुई। कोहली और गंभीर जब सामने हुए तो दोनों के बीच काफी देर तक तकरार देखने को मिली। इस तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले को देखते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर एक्शन लिया और जुर्माना लगाया।