प्रधानमंत्री कुछ दिन बाद रेडियो पर ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड प्रस्तुत करने जा रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। ये सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा देगा।
ऑल इंडिया रेडियो के 91 एफएम ट्रांसमिशन की ये शुरुआत देश के 85 ज़िलों के 2 करोड़ लोगों के लिए सौग़ात है। इसका विस्तार 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैला है।
#बेगूसराय नये FM Transmitter का उदघाटन #प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी ने रेडियो प्रेमियों को दिया बड़ा उपहार। देशभर में 91 नए FM ट्रांसमीटर का उद्घाटन। #बिहार में दूरदराज के श्रोताओं को भी सुनने को मिलेगा एफएम क्वालिटी में प्रसारण। #Revolution_in_FM_Broadcasting pic.twitter.com/5wxfM3Cwov
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) April 28, 2023
ऑल इंडिया रेडियो की एफएम सेवा के इस विस्तार को प्रधानमंत्री ने एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि भारत अपने सामर्थ्य का पूरा इस्तेमाल कर पाए इसके लिए जरूरी है कि किसी भी भारतीय के पास अवसरों की कमी न हो।आधुनिक तकनीकी को सबकी पहुंच तक बनाना इसका बहुत बड़ा माध्यम है। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज भारत में जिस तरह गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जा रहा है, मोबाइल और मोबाइल डाटा दोनों की कीमत इतनी कम हुई है कि उसने ‘एक्सेस ऑफ इनफॉर्मेशन’ को आसान बना दिया है।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/q7BvxMNUOY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
प्रधानमंत्री ने कनेक्टिविटी की बात पर कहा कि हमारी सरकार ने फिजिकल कनेक्टिविटी के अलावा सोशल कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर भी उतना ही जोर दिया है। उन्होंने कल्चरल कनेक्टिविटी और इंटलेक्चुअल कनेक्टिविटी को मजबूत किये जाने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में हमने पद्म अवार्ड, साहित्य और कला अवार्ड के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों के असल हीरोज को सम्मानित किया है।