एपल का दूसरा स्टोर अब देश की राजधानी नई दिल्ली में खुल गया है। ये स्टोर दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल खुला पर है।
एपल साकेत स्टोर आज 10 बजे से खुल गया है और यह रात 11 बजे तक खुला रहेगा। मुंबई के बाद दिल्ली के इस एपल स्टोर की ओपनिंग भी एपल के सीईओ टीम कुक के हाथों हुई।
अब आम जनता मुंबई और दिल्ली के इन स्टोर से एपल के सभी प्रोडक्ट खरीद सकेगी। इस स्टोर से एपल के आईफोन सहित मैकबुक, एपल वॉच, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड, एपल टीवी जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट खरीदे जा सकते हैं।
#apple – देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब Apple का दूसरा स्टोर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में खुल गया है। दिल्ली में एपल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल पर है।
👇https://t.co/eMOASfIXdy#TimCook #applestore #delhiapplestore #delhiapple pic.twitter.com/WFLR9gyLqn
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) April 20, 2023
साथ ही एपल के इस स्टोर में प्रत्येक प्रोडक्ट के एक्सपर्ट भी हैं जो आपको प्रोडक्ट से सम्बंधित पूरी जानकारी मुहैया कराएंगे। इसके अलावा यहाँ आप सेल और सर्विस की भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं यानी किसी प्रोडक्ट को इस स्टोर में रिपेयर भी करा सकते हैं।
एपल स्टोर में ट्रेडइन सेवा भी उपलब्ध है यानी आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को एक्सचेंज करके एपल का कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। आपके प्रोडक्ट की एक्सचेंज वैल्यू प्रोडक्ट की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करती है। एपल के इस स्टोर में करीब 40 भाषाओं जानकार कर्मचारी मौजूद हैं।