सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क ने कुछ दिनों के बाद ट्विटर पक्षी को फिर से बहाल कर दिया।
कुछ दिनों पहले एलोन मस्क ने लोकप्रिय डॉगी मीम के साथ ट्विटर बार्ड को ‘डॉग’ से बदल दिया।
कुछ दिन पहले ट्विटर खोलते समय यूजर्स को नीले रंग की चिड़िया की जगह कुत्ता नजर आ रहा था, लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है।
कुछ दिन पहले एलन मस्क ने ट्विटर बर्ड लोगो को डॉगकॉइन लोगो से बदल दिया था. मस्क ने इससे पहले अपने पालतू कुत्ते को ट्विटर का CEO बना दिया था. लेकिन अब मजेदार खबर ये है कि ट्विटर पर नीली चिड़िया की वापसी हो गई है. डॉगकॉइन लोगो करीब तीन दिन तक ट्विटर वेब पर रहा था. pic.twitter.com/YXwYUaW8XF
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) April 7, 2023
इससे पहले दुनियाभर के यूजर्स ने ट्विटर के लोगो में बदलाव पर हैरानी जताई थी।
ये भी पढ़ें-
एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो अब यहां नज़र आएंगे काबोसु
विदेशी मीडिया के मुताबिक एलन मस्क के इन दोनों फैसलों की फिलहाल कोई वजह नहीं है।