माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक़ भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए दुनिया के शीर्ष तीन बाजारों में से एक है। रूप में उभरकर सामने आया है। चैटजीपीटी को लेकर माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इसकी छवि बनाने और लोकप्रिय करने में भारत का योगदान बहुत बड़ा रहा है।
नवंबर 2022 में लॉन्च होने वाला ChatGPT एक एआई चैटबॉट है। इसको OpenAI द्वारा विकसित किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़ इसका बिंज सर्च इंजन अपने प्रतिद्वंद्वी Google से काफी बेहतर है। Microsoft ने ChatGPT के सहयोग से Bing preview को सात फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया है।
Microsoft का बयान: AI के लिए भारत टॉप-3 मार्केट में से एक, भारत से ही मिली ChatGPT को खास पहचानhttps://t.co/ARsEht32m0
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) April 7, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ Bing preview को भारतीय बाजार से बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। बिंज के पास 100 मिलियन से अधिक डेली यूजर्स हैं जो 169 देशों में हैं। इसमें भारत टॉप-3 देशों में से एक है। एआई टूल की छवि बनाने में भारत का योगदान महत्वपूर्ण है। रिपोर्ट ने भारतीय बाजार को बेहद सक्रिय यूजर्स से लैस बाजार बताया है।