दुशांबे: ताजिकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में 6.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार ताजिकिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की गई जबकि गहराई 20 किलोमीटर जमीन के अंदर थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान के अलीचर से 47 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।
मौसम विभाग ने पाकिस्तान और पड़ोसी देशों में बड़े भूकंप की आशंका जताई थी, वहीं 6 फरवरी 2023 को तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप की भविष्यवाणी भी सही साबित हुई थी।
दूसरी ओर इस्लामाबाद और पंजाब सहित आस पास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर और दहशत फैल गई। इन झटकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा उज्बेकिस्तान, चीन, भारत, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, चीन में भी लगे झटके
पूरी ख़बर: https://t.co/Mr3S1MCdRf pic.twitter.com/HFunhxATmN
— BBC News Hindi (@BBCHindi) February 23, 2023
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान और पड़ोसी देशों में बड़े भूकंप की आशंका जताई थी, वहीं 6 फरवरी 2023 को तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप की भविष्यवाणी भी सही साबित हुई थी। तुर्की और सीरिया में आने वाले भूकंप में मरने वालों की संख्या 44 हजार से ज्यादा हो गई है। अभी भी यहाँ भूकंप के हलके झटकों का आना जारी है।