टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिये गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शमी के स्थान पर एक नए खिलाडी के नाम की घोषणा भी कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज़ में डेब्यू करने का अवसर जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को दिया गया है। मलिक न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे।
बांग्लादेश दौरे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ की चोट के कारण अपनी जगह नहीं बना सके हैं। तीन मैचों वाली ये वनडे सीरीज रविवार से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेली जाएगी। शमी चोट के कारण 1 दिसंबर को भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए।
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अंतिम समय में भारतीय वनडे टीम में जगह मिली है. #INDvsBAN #UmranMalik #TeamIndia https://t.co/2xanCphzyF
— News18 Hindi (@HindiNews18) December 3, 2022
बोर्ड ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया गया है। बीसीसीआइ ने ट्टीट करके ये जानकारी दी। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम शमी पर निगरानी करेगी।
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में इस समय चार तेज गेंदबाज, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और युवा कुलदीप सेन हैं।