रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी संसद में बहुमत हासिल कर लिया है। हालांकि ये मामूली बहुमत है मगर कयास लगाया जा रहा है कि 2024 की पार्टी की सफर कुछ आसान हो जायेगा।
अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव में विरोधी दल रिपब्लिकन पार्टी ने निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत प्राप्त किया है। उसे बहुमत के लिए जरूरी 218 सीटें मिल गईं हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस जीत पर रिपब्लिकन पार्टी को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने सभी के साथ मिलकर काम करने की बात भी कही है।
रिपब्लिकन पार्टी को मामूली बहुमत से जगह मिली है मगर अभी कई सीटों के नतीजे आने बाक़ी हैं। ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी की और सीटें बढ़ने की उम्मीद है।
US: अमेरिकी हाउस में विरोधी रिपब्लिकन का बहुमत, बाइडन ने दी बधाई, बोले- मिलकर काम करेंगे#US #JoeBiden #DonaldTrumphttps://t.co/TC4INdoAoM
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 17, 2022
राष्ट्रपति बाइडन ने रिपब्लिकन की इस जीत के लिए उन्हें बधाई देते हुए वादा किया कि वे अमेरिकी लोगों की भलाई के लिए अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ मिलकर काम करेंगे। बाइडेन ने रिपब्लिकन नेता केविन मैकार्थी को बहुमत हासिल करने पर बधाई देने के साथ अमेरिका के कामकाजी परिवारों के हित में साथ काम करने की बात कही है। बाइडन ने अपने जारी किये गए बयान में स्पष्ट किया है- ‘मैं किसी के साथ काम करूंगा, भले रिपब्लिकन हों या डेमोक्रेट।’
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक़ निचले सदन में अब बाइडेन के लिए नए कानून या विधेयक पारित कराने में अड़चनें आ सकती हैं। ये भी कहा जा रहा है कि रिपब्लिकन को मिलने वाले बहुमत से बाइडन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
8 नवंबर को अमेरिका में मध्यावधि चुनाव हुए थे। इनमें अमेरिकी मतदाताओं ने बंटा हुआ फैसला प्रस्तुत किया। इसी बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 में फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया है। ट्रम्प अपनी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रत्याशी होंगे।