रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमलों में करीब 100 मिसाइलें दागी गईं। इस हमले से 15 ऊर्जा केंद्रों को निशाना बनाया गया।
हमले के बाद राजधानी सहित कई शहर अंधेरे में डूबे रहे। यूक्रेन की सीमा के पास एक पोलिश कस्बे में भी धमाका हुआ। पोलिश मीडिया का दावा है कि 2 रॉकेट के गिरने से 2 लोगों की मौत हुई है। इन विस्फोट का अभी तक कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है। हालत का जायज़ा लेने के लिए पोलैंड की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने पोलैंड में रूसी मिसाइलों के गिरने की खबरों का खंडन किया है और इसे उकसावे वाली कार्रवाई करार दिया है।
पेंटागन ने स्थिति की समीक्षा शुरू करते हुए कहा कि पोलैंड में मिसाइल हमले की पुष्टि करने के लिए कोई जानकारी नहीं है।पेंटागन के प्रवक्ता पीट राइडर ने कहा- “हम उन प्रेस रिपोर्टों से अवगत हैं जिनमें आरोप लगाया गया है कि दो रूसी मिसाइलें पोलैंड और यूक्रेन की सीमा के भीतर कहीं गिर गईं।”
पीट राइडर ने स्पष्ट किया कि मिसाइल हमले की पुष्टि करने के लिए अभी तक कोई सूचना नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक रूसी मिसाइल गिरने की खबरों पर पोलैंड में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है।
दूसरी ओर रूस के रक्षा मंत्रालय ने पोलैंड में रूसी मिसाइलों के गिरने की खबरों का खंडन किया है और इसे उकसावे वाली कार्रवाई करार दिया है। इस सम्बन्ध में रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ये जानबूझकर उकसाने वाली प्रक्रिया है जिसका मकसद स्थिति को और खराब करना है।