अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगले सप्ताह एक “बहुत बड़ी घोषणा” करने वाले हैं। ट्रैम्प ने मंगलवार को अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से यह ऐलान किया जिसे काफी अहम माना जा रहा है। उम्मीद है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 2024 में व्हाइट हाउस की रेस में शामिल हो सकते हैं।
पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अभी तक 2020 की अपनी हार को स्वीकार नहीं किया और एक बार फिर से उसी पोज़िशन पर आने के ख्वाहिशमंद हैं। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि वह इस चुनाव में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में मध्यावधि चुनावों की पूर्व संध्या पर लोगों को संबोधित किया। इसे बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने मंगलवार 15 नवंबर को फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो में एक बहुत बड़ी घोषणा करने की बात कही।
बताते चलें कि मंगलवार को अमेरिका में होने वाले मध्यावधि चुनाव से तय होगा कि कांग्रेस में किसका वर्चस्व होगा। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की सभी 435 सीटों के लिए चुनाव होंगे। वहीं सीनेट की 35 सीटों पर जोर-आजमाइश रहेगी।
डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, 15 नवंबर को करेंगे बहुत 'बड़ी घोषणा', क्या राष्ट्रपति चुनाव में फिर खड़े होंगें? #america #donaldtrump #अमेरिका #डोनाल्डट्रंप #republicanparty https://t.co/0m0eB1LJ4z
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) November 8, 2022