भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया ग्रुप-2 से अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। टीम इंडिया के चार मैच में छह अंक हैं।
भारत अगर जिम्बाब्वे से पराजित भी हो जाता है तब भी सेमीफाइनल में उसकी जगह तय है। हारने की स्थिति में भारत ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहेगा जबकि मैच जीत लेने पर शीर्ष पर रहेगा।
नीदरलैंड ने सुपर-12 में उसके अंतिम मैच दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया। अफ्रीकी टीम ग्रुप में लगातार अच्छा खेल रही थी, लेकिन अंतिम मैच मेंकिस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान की टीम की उम्मीदें बढ़ जाने से अब वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। इसके लिए उसे बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम सुपर-12 मैच में जीत हासिल करनी होगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, ये है पूरा गणितhttps://t.co/hodWE9R6AO #T20WorldCup #INDvsPAK2022 #sportstak pic.twitter.com/OA4LJPFoNM
— Sports Tak (@sports_tak) November 6, 2022
सेमीफाइनल में अगर पाकिस्तान की टीम पहुंचती है तो फाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबले के आसार हैं।
इसके लिए अगर ग्रुप-बी से भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती हैं तो भारत का मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच न्यूजीलैंड के साथ हो सकता है। ऐसे में दोनों टीमें अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में आमने-सामने हो सकती हैं।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम पहले ग्रुप में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। न्यूजीलैंड ने पांच में से तीन मैच जीते और एक मैच बारिश की नज़र हो गया। इस टीम के पास सात अंक थे और रन रेट +2.113 का था। न्यूजीलैंड सुपर-12 राउंड में अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची। वहीं, इंग्लैंड ने भी पांच में से तीन मैच जीते और एक मैच बारिश की नज़र हो गया। इंग्लैंड के पास भी सात अंक थे और इस टीम का रन रेट +0.473 का है। सात अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम का रन रेट -0.173 का रहा। ये मेजबान टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई।